अमेरिका में मोदी मैजिक, मोदी-ट्रंप मुलाकात का असल मकसद जानिए..

अमेरिका में मोदी मैजिक, मोदी-ट्रंप मुलाकात का असल मकसद जानिए..

अमेरिका में मोदी मैजिक, मोदी-ट्रंप मुलाकात का असल मकसद जानिए..
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: September 22, 2019 8:11 am IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आज 50 हजार लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम को ‘हाउडी मोदी’ नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे। ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम के गेट भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 बजे खोल दिए जाएंगे और स्टेडियम में 9 बजे रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का भाषण होगा, इस कार्यक्रम का समापन भारतीय समय के मुताबिक रात 12.30 बजे होगा। बता दें कि हाउडी मोदी कार्यक्रम का तीन भाषाओं में लाइव प्रसारण होगा। हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा स्पैनिश भाषा में भी इस कार्यक्रम को देखा जा सकेगा।

पढ़ें- कवर्धा में बड़ी वारदात के फिराक में नक्सली, डंप में मिला तबाही का …

हाउडी मोदी कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप दोनों ही नेताओं के लिए फायदेमंद है, मोदी के लिए देखा जाए तो वह यहां पर दुनिया के सबसे ताकतवर नेता के साथ मंच शेयर करेंगे, यहां पर वह अपने घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय प्रतिष्‍ठा को बढ़ा सकेंगे। वहीं, ट्रंप की निगाहें अगले साल राष्‍ट्रपति चुनाव को जीतने पर लगी हैं, इसके लिए वह ज्‍यादा से ज्‍यादा समर्थन चाहते हैं। वह इस कार्यक्रम में सबसे प्रभावशाली भारतीय समुदाय को प्रभावित करना चाहते हैं। अमेरिका में हाल में हुए ओपिनियन पोल में ट्रंप की घटती लोकप्रियता उनके लिए चिंता की बात है, जिसे वह कम करना चाहते हैं।

 ⁠

पढ़ें- फेसबुक फ्रेंड ने की महिला शिक्षक से हजारों की ठगी, इम्पोर्टेड आइटम्…

प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम को प्रवासी भारतीयों के बीच मजबूत पकड़ बनाने के नजरिये से भी देखा जा रहा है, मोदी सरकार के विदेश नीति के संबंध में भी प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी ने विदेशों में भारतीय दूतावासों से कहा है कि वह प्रवासियों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से देखें, मोदी को स्‍पष्‍ट तौर पर लगता है देश की तरक्‍की प्रवासी भारतीयों से जुड़ना बहुत जरुरी है।

पढ़ें- दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए मतदान दलों की रवानगी शुरू, 273 केंद्रों मे…

‘हाउडी मोदी’! शेयर्ड ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर

  • PM मोदी आज को टेक्सास के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शामिल होंगे

  • कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे

  • ‘हाउडी मोदी’ में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंच साझा करेंगे

  • प्रधानमंत्री मोदी 50 हजार भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे

  • पीएम मोदी के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

  • मोदी के भाषण से पहले यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे

  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ-साथ कई अमेरिकी सांसद भी शामिल होंगे

  • टेक्सास इंडिया फोरम, ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में इसका आयोजन कर रहा है

  • अमेरिकी समयानुसार ये कार्यक्रम रविवार सुबह 10 बजे होगा

  • लोकसभा चुनाव 2019 में विराट जीत के बाद मोदी का ये पहला अमेरिका दौरा है

  • पहली बार है जब दुनिया के सबसे बड़े(भारत) और सबसे पुराने(अमेरिका) लोकंतत्र के नेता संयुक्त मंच से रैली को संबोधित करेंगे

  • तीन महीने के भीतर दोनों नेताओं की ये तीसरी मुलाकात होगी

  • दोनों जून में जापान में G-20 समिट और अगस्त में फ्रांस में G-7 समिट में मिले

    क्या है हाउडी का अर्थ?

  • ‘हाउडी’ एक वाक्य या प्रश्न का शॉर्ट फॉर्म है

  • हाउडी का मतलब होता है, हाउ डू यू डू? यानि (आप कैसे हैं?)

  • साउथ-वेस्ट अमेरिका में लोग मिलने पर अक्सर इसका प्रयोग करते हैं

मोदी-ट्रंप के बयान/ प्रतिक्रिया/ ट्वीट

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को लेकर कई ट्वीट किए हैं

  • मोदी ने कहा कि कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का शामिल होना दोनों देशों के बीच खास मित्रता को रेखांकित करता है

  • मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय समुदाय के साथ वो ट्रंप का स्वागत करेंगे

सात दिवसिय दौरे पर मोदी..

23 सितंबर

  • 23 सितंबर प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क जाएंगे

  •  मोदी UN महासचिव एंटोनियो गुतेरस से मुलाकात करेंगे

  •  2019 जलवायु परिवर्तन पर शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे  

  •  पीएम मोदी आतंकवाद के मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय नेताओं से बातचीत करेंगे

24  सितंबर

  • 24  सितंबर पीएम मोदी अधिकारिक तौर पर डोनल्ड ट्रंप से मिलेंगे

  • महात्मा गांधी की 150वीं जयंति पर यूनाइटेड नेशन के कार्यक्रम में शिरकत

  • मोदी बिल गेट्स-मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे

  • फाउंडेशन प्रधानमंत्री को स्वच्छ भारत अभियान के लिए सम्मानित करेगा

25 सितंबर

  • 25 सितंबर-पीएम मोदी ब्लूम्बर्ग के CEO मिचेल ब्लूम्बर्ग से मुलाकात

  • पीएम मोदी इंडिया पैसिफिक आईलैंड समिट में शामिल होंगे

  • 43 कंपनियों के प्रमुखों के साथ मुलाकात

26 सितंबर

  • प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में गांधी शांति उद्यान का उद्घाटन करेंगे

  • गांधी शांति उद्यान,ओल्ड वेस्टबरी में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टेट यूनिवर्सिटी में है

27 सितंबर – मोदी शाम साढ़े 8 बजे यूनाइटेड नेशन जनरल एसेंबली को संबोधित करेंगे

ये मुलाकात क्यों है खास

  • बैठक में आइबीएम, डिलॉयटे, बैंक ऑफ अमेरिका, जेपी मोर्गन, लॉकहीड मार्टिन, मैरियट इंटरनेशनल, मास्टरकार्ड, क्वालकॉम, वीजा, वालमार्ट, अमेजन, पेप्सीको, प्रडेंसिएल, फ्रैंकलिन टेम्पलटन, मेटलाइफ जैसी कंपनियां शामिल होंगी

  • पीएम मोदी भारत में हुए हालिया आर्थिक सुधारों का ब्रीफ करेंगे

  • अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार के बीच अमेरिकी कंपनियों के लिए भारतीय बाजार सबसे अहम है।

 

 


लेखक के बारे में