Prayagraj Mahakumbh 2025 : वीकेंड पर महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब.. श्रद्धालुओं से खचाखच भरी ट्रेनें, सड़कों पर दिख रही भारी भीड़
Prayagraj Mahakumbh 2025 : वीकेंड पर महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब.. श्रद्धालुओं से खचाखच भरी ट्रेनें, सड़कों पर दिख रही भारी भीड़ |
Prayagraj Mahakumbh 2025 | Source : IBC24
- प्रयागराज महाकुंभ में प्रतिदिन लाखों लोग पहुंचकर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं।
- चारों तरफ जाम लगने की तस्वीरें प्रयागराज वासी वहीं से भेज रहे हैं! सड़क ठप्प हैं। ट्रेनों में लोग ठुंसे हुये हैं।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी सोमवार को संगम पर पवित्र अनुष्ठान में भाग लेने के लिए प्रयागराज आएंगी।
प्रयागराज। Prayagraj Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में प्रतिदिन लाखों लोग पहुंचकर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ की भीड़ ने सभी को हैरान कर रखा है। बस से लेकर ट्रेनों में भी खचाखच भीड़ देखी जा रही है। हालांकि रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। बता दें कि मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर तीन पवित्र अमृत स्नान त्योहारों के समापन के बावजूद भारत और दुनिया भर से तीर्थयात्री पवित्र डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में महाकुंभ आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भक्तों की भीड़ के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं आज वीकेंड के मौके पर भी लाखों लोग प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे हैं। प्रयागराज में फिर ज़बरदस्त भीड़ दिख रही है। चारों तरफ जाम लगने की तस्वीरें प्रयागराज वासी वहीं से भेज रहे हैं! सड़क ठप्प हैं। ट्रेनों में लोग ठुंसे हुये हैं। संभलकर और सोच समझकर ही अभी महाकुंभ मेला क्षेत्र में जाने का प्लान बनाये।
कई बड़ी हस्तियां लगा चुकी हैं डुबकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित तमाम राजनीतिक नेताओं ने भी महाकुंभ में स्नान किया हैं। वहीं, अभिनेत्री हेमा मालिनी और अनुपम खेर, ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा समेत अन्य हस्तियों ने भी स्नान में भाग लिया। मालूम हो कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी सोमवार को संगम पर पवित्र अनुष्ठान में भाग लेने के लिए प्रयागराज आएंगी। 13 जनवरी 2025, से शुरू हुए महाकुंभ का समापन 26 फरवरी 2025, यानि महाशिवरात्रि वाले दिन होगा।
▶️प्रयागराज में वीकेंड पर भारी भीड़! सड़कों पर लंबा जाम, ट्रेनों में ठुंसे यात्री, शहर में अफरा-तफरी का माहौल।
▶️स्थानीय लोग जाम की तस्वीरें साझा कर रहे हैं।#Prayagraj | #UttarPradesh | #UPNews pic.twitter.com/PO5JBTURWY
— IBC24 News (@IBC24News) February 9, 2025
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



