DA Hike Latest News: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त उछाल, अब हर महीने मिलेगा इतना वेतन, नवरात्रि पर मिले इस तोहफे से खिले चेहरे
सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त उछाल, अब हर महीने मिलेगा इतना वेतन, Huge jump in the salary of government employees, now they will get this much salary every month
DA Hike Latest News
- मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की।
- बढ़ोतरी जनवरी 2025 से जून 2025 तक लागू होगी और कर्मचारियों को जनवरी-फरवरी का एरियर मिलेगा।
- इस फैसले से एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों को लाभ होगा।
नई दिल्ली: DA Hike Latest News लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार ने नवरात्रि और ईद से पहले बड़ी सौगात दी है। मोदी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों को 55 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। बता दें कि यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत हुई है। हाल ही में सरकार ने आठवें वेतन आयोग का भी गठन कर दिया है। नए वेतन आयोग की सिफारिशें 2026 के जनवरी महीने से लागू होने की उम्मीद है।
7th Pay Commission DA Hike Order News Today सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है। यह बढ़ोतरी छमाही आधार पर होती है। आखिरी वृद्धि जुलाई 2024 में हुई थी, जब महंगाई भत्ता 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया गया था। यह 3% बढ़ोतरी को दिखाता है। अब नए फैसले के तहत भत्ते में 2% का इजाफा हुआ है। यह भत्ता बढ़ोतरी जनवरी 2025 से जून 2025 तक के लिए है।
DA Hike Latest News सरकार ने भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान मार्च के महीने में किया है। हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी महीने का भी भत्ता एरियर के तौर पर मिलेगा। आइए कैल्कुलेशन के हिसाब से समझ लेते हैं कि नई बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ जाएगी। अगर किसी केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 19000 रुपये होगी तो उसे महंगाई भत्ते के तौर पर 10,070 रुपये मिलता था। अब 2 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह भत्ता 10,450 रुपये हो गया है। इस लिहाज से केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते में 380 रुपये प्रति माह का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी यानी 2 महीने का एरियर 760 रुपये मिलेगा। केंद्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर केंद्र सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों के महंगाई राहत यानी डीआर में भी 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद अब पेंशनभोगियों का पेंशन भी बढ़ जाएगा। बता दें कि सरकार के डीए और डीआर पर फैसले से एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा।

Facebook



