Alwar Beef Market : सैकड़ों गायों का कत्ल, मिलती थी घर पहुंच सेवा, अलवर की बीफ मंडी के खुलासे के बाद मचा हड़कंप

Alwar Beef Market : राजस्थान में सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन तक उस वक्त हड़कंप मच गया जब अलवर जिले में बीफ मंडी का खुलासा हुआ।

Alwar Beef Market : सैकड़ों गायों का कत्ल, मिलती थी घर पहुंच सेवा, अलवर की बीफ मंडी के खुलासे के बाद मचा हड़कंप

Alwar Beef Market

Modified Date: February 19, 2024 / 12:02 pm IST
Published Date: February 19, 2024 12:02 pm IST

जयपुर : Alwar Beef Market : राजस्थान में सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन तक उस वक्त हड़कंप मच गया जब अलवर जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में बीफ मंडी का खुलासा हुआ। बीहड़ में सालों से चल रही बीफ मंडी पर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा ऐक्शन लिया है। इस मामले में जयपुर रेंज के 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और SHO समेत 38 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। जिन पुलिसकर्मियो को निलंबित किया गया है उनमें एएसआई ज्ञानचंद, बीट कॉन्स्टेबल स्वयं प्रकाश, रविकात और हेड कॉस्टेबल रघुवीर शामिल हैं।

दरअसल, प्रदेश के एक अखबार में किशनगढ़बास थाना क्षेत्र की बीफ मंडी की तस्वीरें छपी थी। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद जयपुर तक हड़कंप मच गया। इसके बाद खुद आईजी उमेश चंद्र दत्त ने छापेमारी बीफ मंडी में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 2 बाइक और एक पिकअप बरामद की गई है। गोवंश के अवशेष भी बरामद किए गए हैं और इन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें : Jaya Ekadashi 2024 : कल रखा जाएगा जया एकादशी का व्रत, शुभ मुहूर्त से पूजा विधि तक सब कुछ जानें यहां 

 ⁠

ऐसे चल रहा था पूरा खेल

Alwar Beef Market : बता दें कि, अलवर जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में यह बीफ मंडी चल रही थी। बीहड़ के बीच बसे बिरसंगपुर के पास रूंध गिदवड़ा में दिनदहाड़े गोकशी होती थी। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि यहां हर महीने 600 गायें काटीं जाती थीं। हर दिन बड़ी संख्या में लोग यहां मांस खरीदने पहुंचते थे। वहीं मेवात के करीब 50 गांवो में होम डिलीवरी भी होती थी।

शक के घेरे में पुलिसकर्मी

वहीं, इस मामले में पुलिस प्रशासन भी शक के घेरे में हैं। आरोप लगाया गया है कि, पुलिसकर्मियों को इस बीफ मंडी की पूरी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया गया। अलवर से करीब 60 किलोमीटर दूर इस इलाके में करीब बीफ की बिरयानी भी बेची जाती थी। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि मांस और खाल बेचकर यहां के कुछ लोग महीने में 4 लाख से ज्यादा तक की कमाई कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : GST Composition Scheme : GST का यह फंडा आ गया समझ तो रेस्टोरेंट में देने पड़ेंगे खाने के कम पैसे, एक क्लिक में समझें पूरा गणित 

गांव छोड़कर भागे मर्द

Alwar Beef Market : रूंध गिदवड़ा में पुलिस के एक्शन के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि गांव के लगभग सभी मर्द इलाका छोड़कर भाग चुके हैं। गांव में सिर्फ महिलाएं, बच्चे और बिस्तर पर पड़े बुजुर्ग ही हैं। पुलिस अब दबिश देकर आरोपियों को दबोचने की कोशिश में जुट गई है। बीहड़ में उनकी तलाश की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.