शादी में जुटे सैकड़ों लोग, 95 हुए कोरोना संक्रमित, दुल्हन के पिता की मौत | Hundreds of people engaged in marriage 95 corona infected Father of bride dies

शादी में जुटे सैकड़ों लोग, 95 हुए कोरोना संक्रमित, दुल्हन के पिता की मौत

शादी में जुटे सैकड़ों लोग, 95 हुए कोरोना संक्रमित, दुल्हन के पिता की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : May 21, 2021/8:25 am IST

राजस्थान। झुंझनु जिले के स्यालू कला गांव में एक दिन में तीन शादियों में शामिल हुए तकरीबन डेढ़ सौ लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिसमें 95 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। वही एक घटना का सबसे दर्दनाक पहलू सामने आया है। एक शादी के दौरान दुल्हन के पिता की भी मौत हो गई।

Read More News: 28 मई तक 36 शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू, सुबह 9 बजे से 3 बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी, इस प्रदेश के सीएम ने किया ऐलान

स्यालू कला गांव के रहने वाले सुरेंद्र शेखावत ने बताया कि गांव के लोगों के कोरोना की जांच हुई थी तब गांव के 95 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि 25 अप्रैल को तीन शादियां थी, इन शादियों में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। बाद में लक्षण दिखने पर यहां सामूहिक जांच की गई तो इसमें 95 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।र इस दौरान दुल्हन के पिता की मौत भी हो गई। ग्रामीण वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके गांव में कोरोना वायरस के मामले बढ़े, जानकारी देने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने यहां आना बंद कर दिया है। अब लोग इस गांव का नाम सुनकर ही पहले ही राह बदल लेते हैं।

Read More News: सीएम योग से निरोग कार्यक्रम में करेंगे संवाद, श्री श्री रविशंकर, योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव का होगा उद्बोधन, कल आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ लेंगे कर्मचारी

गांवों में सुई पटक सन्नाटा पसरा हुआ है, पगडंडियां खाली हैं, लोग घरों के अंदर बंद है । बता दें कि राजस्थान सरकार ने शादी समारोह पर में सिर्फ 11 लोगों के शामिल होने की छूट दी हुई है। नियम तोड़ने पर 1 लाख रुपये जुर्माना करने का नियम भी है। बावजूद इसके धूम धड़ाके से शादियां की जा रही हैं, जिनमें सैकड़ों लोग शामिल रहे हैं।

Read More News: कोल इंडिया लिमिटेड प्रदेश के इस शहर में लगाएगा ऑक्सीजन प्लांट, इधर नकली रेमडेसिविर मामले में जसमीत मोखा, सोनिया खत्री को भेजा गया जेल