कोच्चि हवाई अड्डे पर चार करोड़ रुपये का हाइब्रिड गांजा जब्त, दो गिरफ्तार
कोच्चि हवाई अड्डे पर चार करोड़ रुपये का हाइब्रिड गांजा जब्त, दो गिरफ्तार
कोच्चि, 27 दिसंबर (भाषा) कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4.3 किलोग्राम ‘हाइब्रिड गांजा’ बरामद किया। जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत चार करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी शाहनवाज और अब्दुल नजार कोझिकोड के रहने वाले हैं। वे शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे थाईलैंड के फुकेट से एक उड़ान के जरिए कोच्चि हवाई अड्डे पहुंचे थे।
सूत्रों के अनुसार, गोपनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा शुल्क अधिकारियों ने उन्हें रोका। सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके सामान में कई पैकेट में छिपाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को हिरासत में लिया गया और बाद में औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।
सीमा शुल्क अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों के एक संगठित मादक पदार्थ गिरोह के लिए आपूर्तिकर्ता के रूप में काम करने का संदेह है। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क के अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को बाद में अदालत में पेश किया जाएगा।
भाषा सुमित सिम्मी
सिम्मी

Facebook



