हैदराबाद, 23 जनवरी (भाषा) हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनार ने शुक्रवार को बीआरएस नेता एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी आर एस प्रवीण कुमार को उनके इस दावे को लेकर नोटिस जारी किया कि उनके खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे।
कथित फोन टैपिंग मामले में बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव से एसआईटी द्वारा की गई पूछताछ का जिक्र करते हुए प्रवीण कुमार ने दावा किया कि एसआईटी के प्रमुख सज्जनार और अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ 2015 में आंध्र प्रदेश में मामले दर्ज किए गए थे।
ये मामले मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से जुड़े कथित ‘वोट के बदले नकदी’ मामले से संबंधित थे, जो उस समय तेदेपा विधायक थे।
नोटिस में सज्जनार ने प्रवीण कुमार से उनके खिलाफ लगे कथित मामलों का पूरा विवरण देने को कहा।
सज्जनार ने शुक्रवार देर रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बीआरएस नेता आर.एस. प्रवीण कुमार, आईपीएस (सेवानिवृत्त), को कथित तौर पर एसआईटी प्रमुख (मैं स्वयं) के खिलाफ दर्ज किए गए सात आपराधिक मामलों का पूरा और विशिष्ट विवरण इस नोटिस की प्राप्ति की तिथि से दो दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के लिए कहा जाता है।’’
भाषा देवेंद्र शफीक
शफीक