Hypnotize Live Video: दुकान में बैठी महिला को किया हिप्नोटाइज़.. लूट ले गए सोने की 3 अंगूठी, देखें CCTV में कैद वारदात की Video
इस अनोखी वारदात ने पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरानी में डाल दिया है, वहीं व्यापारियों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
Hypnotize Live Video || Image- IBC24 News File
- मोगा में महिला दुकानदार को सम्मोहित कर लुटेरों ने सोने की अंगूठियां ठग लीं।
- घटना सीसीटीवी में कैद, ठग कुछ ही मिनटों में फरार हो गए।
- पुलिस ने जांच शुरू की, व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता।
Hypnotize Live Video in Punjab: लुधियाना: पंजाब के मोगा जिले में रविवार दोपहर एक चौंकाने वाली ठगी की घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला दुकानदार को हिप्नोटाइज कर लुटेरे ने लाखों रुपये की कीमत की सोने की अंगूठियां ठग लीं। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
घटना मोगा के आर्य स्कूल रोड पर दोपहर करीब 2:30 बजे की है। एक कॉस्मेटिक की दुकान में अकेली बैठी महिला को ठग ने हिप्नोटाइज किया और कुछ ही मिनटों में उसकी तीन सोने की अंगूठियां लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद महिला जब होश में आई तो उसे ठगी का अहसास हुआ।
Hypnotize Live Video in Punjab: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में लगे अन्य कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है और आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read Also: Rape : पहले झांसा देकर मिटाई हवस, फिर गर्भवती हुई युवती तो शादी से किया इनकार, आरोपी युवक पहुंचा सलाखों के पीछे
इस अनोखी वारदात ने पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरानी में डाल दिया है, वहीं व्यापारियों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
पंजाब के मोगा के आर्य स्कूल रोड पर रविवार दोपहर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दोपहर करीब 2ः30 बजे एक कॉस्मेटिक की दुकान में अकेली बैठी महिला को हिप्नोटाइज करके लुटेरों ने चंद मिनटों में लाखों रुपये के सोने की तीन अंगूठियां ठग लीं और मौके से फरार हो गए. यह पूरी वारदात… pic.twitter.com/OIyqT5Xd7K
— Matrize News Communications Pvt. Ltd (@Matrize_NC) April 21, 2025

Facebook



