Delhi chunav result: पूरे परिणाम आने से पहले भी केजरीवाल ने मान ली हार, भाजपा को जीत के लिए दी बधाई

Delhi chunav result 2025: जनादेश विनम्रता से स्वीकार, मैं भाजपा को उसकी जीत के लिए बधाई देता हूं : केजरीवाल

  •  
  • Publish Date - February 8, 2025 / 03:25 PM IST,
    Updated On - February 8, 2025 / 03:52 PM IST

CM Kejriwal Statement on Lok Sabha Election Result

HIGHLIGHTS
  • अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली
  • आप को 23 सीट पर ही संतोष करना पड़ता दिख रहा

 

नयी दिल्ली : Delhi chunav result, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 47 सीट पर आगे चल रही है, जबकि आप को 23 सीट पर ही संतोष करना पड़ता दिख रहा है।

‘आप’ प्रमुख केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया क्रमश: भाजपा के प्रवेश वर्मा और तरविंदर सिंह मारवाह से चुनाव हार गए। केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करता हूं और भाजपा को उसकी जीत के लिए बधाई देता हूं, उम्मीद करता हूं कि वह लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।’’

read more:  Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 08 February 2025 Written Updates: चारु-अभीर के लिए पोद्दार परिवार से लड़ जाएगी काजल, इस शर्त पर राजी होगी कावेरी 

Delhi chunav result, पिछले दशक में आप सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने दिल्लीवासियों को राहत देने के लिए शिक्षा, पानी, बिजली और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बहुत काम किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगले पांच साल में हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि दिल्ली की जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।’’

read more: Charandas Mahant Statement on Mahakumbh 2025: ‘मैं महाकुंभ नहीं नहीं जाऊंगा…आदिवासी सनातन धर्म नहीं मानते’ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने ये क्या कह दिया?

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं हैं, बल्कि हम इसे लोगों की सेवा करने का माध्यम मानते हैं।’’ वीडियो संदेश में आप प्रमुख ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी आप कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं और हमने अच्छा चुनाव लड़ा।’’

No products found.

 

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API