Fighter Plane Crash News: इंडियन एयरफोर्स का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश.. जामनगर इलाके में हादसा, पायलट सुरक्षित

इसी तरह, 7 मार्च को हरियाणा के अंबाला में भी एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान अंबाला वायुसेना अड्डे से नियमित उड़ान पर था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया।

  •  
  • Publish Date - April 2, 2025 / 11:47 PM IST,
    Updated On - April 2, 2025 / 11:47 PM IST

IAF Fighter Plane Jaguar Crash Live Video || Image- ANI File

HIGHLIGHTS
  • जामनगर में IAF का जगुआर लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी से दुर्घटनाग्रस्त।
  • पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए आबादी से दूर विमान उतारा।
  • वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए।

IAF Fighter Plane Jaguar Crash Live Video: जामनगर: भारतीय वायुसेना (IAF) का एक जगुआर लड़ाकू विमान बुधवार को गुजरात के जामनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा सूत्रों के अनुसार, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Read More: MP Naxalites Encounter: 14-14 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर.. स्पेशल हॉक फ़ोर्स ने किया एनकाउंटर

भारतीय वायुसेना ने बताया कि पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाकर उतारा और सुरक्षित बाहर निकल आया। इस घटना के बाद IAF ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

वायुसेना ने अपने एक्स (Twitter) पोस्ट में लिखा, “भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से खाली करने से पहले उसे आबादी से दूर ले गया। दुर्घटना के कारण की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।” लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं को देखते हुए वायुसेना पूरी जांच कर रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Read Also: Lalu Yadav Health Update: फिर बिगड़ी लालू प्रसाद यादव की तबीयत, दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती

इसी तरह, 7 मार्च को हरियाणा के अंबाला में भी एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान अंबाला वायुसेना अड्डे से नियमित उड़ान पर था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया। राहत की बात यह रही कि पायलट सुरक्षित बच गया।

जगुआर लड़ाकू विमान कहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ?

– जगुआर लड़ाकू विमान गुजरात के जामनगर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

क्या इस हादसे में कोई हताहत हुआ है?

– नहीं, पायलट सुरक्षित बच गया और किसी अन्य के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दुर्घटना का कारण क्या था?

– प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ।