IAF Sindoor Formation: गणतंत्र दिवस एयर फोर्स ने जारी किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का एक और वीडियो! कर्तव्य पथ पर भी दिखी जवानों की बहादुरी

IAF Sindoor Formation: कर्तव्य पथ पर बदली जंग की तस्वीर, सिंदूर फॉर्मेशन ने दिखाया भारतीय सेनाओं का दम, देखें वीडियो

IAF Sindoor Formation: गणतंत्र दिवस एयर फोर्स ने जारी किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का एक और वीडियो! कर्तव्य पथ पर भी दिखी जवानों की बहादुरी

IAF Sindoor Formation | Photo Credit: @IAF_MCC

Modified Date: January 26, 2026 / 07:29 pm IST
Published Date: January 26, 2026 7:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ‘सिंदूर फॉर्मेशन’ ने भारतीय सेनाओं की संयुक्त ताकत और तालमेल को प्रदर्शित किया
  • यह फॉर्मेशन आधुनिक तकनीक और तेज हमले की क्षमता का प्रतीक है
  • ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत की आक्रामक और निर्णायक सैन्य प्रतिक्रिया को दुनिया के सामने रखा

नई दिल्ली: IAF Sindoor Formation भारतीय वायुसेना (IAF) ने हाल ही में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने नए ‘सिंदूर फॉर्मेशन’ का प्रदर्शन किया। यह फॉर्मेशन खासतौर पर कर्तव्य पथ पर फ्लाईपास्ट के दौरान दिखाया गया। इस खास फॉर्मेशन ने भारतीय वायुसेना की उस क्षमता को प्रदर्शित किया, जिसमें वह अपनी सहयोगी सेनाओं के साथ मिलकर कितनी तेजी और सटीकता से हमला कर सकती है।

Republic Day 2026 इस मौके पर भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा एक और वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में जवानों की बहादुरी, सटीक रणनीति और मिशन के दौरान दिखाए गए साहस की झलक दिखाई गई है। साथ ही कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भी एयर फोर्स की ताकत और जांबाज़ी नजर आई। फ्लाईपास्ट और सैन्य प्रदर्शन के जरिए वायुसेना ने यह दिखाया कि वह किसी भी हालात में देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।

परेड में शामिल विमानों ने दुनिया को दिखाया कि भारत की रक्षा शक्ति अब बहुत बढ़ गई है और हमारी वायुसेना भविष्य में आने वाली किसी भी चुनौती या खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

7 मई को शुरू हुआ था ‘ऑपरेशन सिंदूर’

आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और अन्य क्षेत्रों में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इन हमलों के बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच चार दिनों तक भारी गोलाबारी और संघर्ष चला। आखिर में 10 मई की शाम को दोनों पक्ष सीजफायर पर सहमत हुए।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।