IAF Sindoor Formation: गणतंत्र दिवस एयर फोर्स ने जारी किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का एक और वीडियो! कर्तव्य पथ पर भी दिखी जवानों की बहादुरी
IAF Sindoor Formation: कर्तव्य पथ पर बदली जंग की तस्वीर, सिंदूर फॉर्मेशन ने दिखाया भारतीय सेनाओं का दम, देखें वीडियो
IAF Sindoor Formation | Photo Credit: @IAF_MCC
- ‘सिंदूर फॉर्मेशन’ ने भारतीय सेनाओं की संयुक्त ताकत और तालमेल को प्रदर्शित किया
- यह फॉर्मेशन आधुनिक तकनीक और तेज हमले की क्षमता का प्रतीक है
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत की आक्रामक और निर्णायक सैन्य प्रतिक्रिया को दुनिया के सामने रखा
नई दिल्ली: IAF Sindoor Formation भारतीय वायुसेना (IAF) ने हाल ही में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने नए ‘सिंदूर फॉर्मेशन’ का प्रदर्शन किया। यह फॉर्मेशन खासतौर पर कर्तव्य पथ पर फ्लाईपास्ट के दौरान दिखाया गया। इस खास फॉर्मेशन ने भारतीय वायुसेना की उस क्षमता को प्रदर्शित किया, जिसमें वह अपनी सहयोगी सेनाओं के साथ मिलकर कितनी तेजी और सटीकता से हमला कर सकती है।
Republic Day 2026 इस मौके पर भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा एक और वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में जवानों की बहादुरी, सटीक रणनीति और मिशन के दौरान दिखाए गए साहस की झलक दिखाई गई है। साथ ही कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भी एयर फोर्स की ताकत और जांबाज़ी नजर आई। फ्लाईपास्ट और सैन्य प्रदर्शन के जरिए वायुसेना ने यह दिखाया कि वह किसी भी हालात में देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।
परेड में शामिल विमानों ने दुनिया को दिखाया कि भारत की रक्षा शक्ति अब बहुत बढ़ गई है और हमारी वायुसेना भविष्य में आने वाली किसी भी चुनौती या खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
7 मई को शुरू हुआ था ‘ऑपरेशन सिंदूर’
आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और अन्य क्षेत्रों में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इन हमलों के बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच चार दिनों तक भारी गोलाबारी और संघर्ष चला। आखिर में 10 मई की शाम को दोनों पक्ष सीजफायर पर सहमत हुए।
#IAFSindoorFormation
Standing shoulder to shoulder with our sister services, the Sindoor Formation on #RepublicDay2026 underscored the #IndianAirForce’s role in shaping military outcomes through precise and time-sensitive air operations.Music credits : Mahisasura Mardini… pic.twitter.com/P5tUHQS3lS
— Indian Air Force (@IAF_MCC) January 26, 2026
इन्हें भी पढ़े:-
- Balod Murder Case : जंगल में खूनी ‘लव स्टोरी’, पहले बनाए संबंध, फिर सिर कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, हत्या की वजह जानकर कांप जाएगी रूह
- Bareilly City Magistrate Alankar Agnihotri: सिटी मजिस्ट्रेट ने दे दिया इस्तीफा.. बोर्ड में अपने नाम के आगे लिख दिया ‘रिजाइन’.. जानें क्या है वजह
- CG Love Jihad Case: सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, आधार कार्ड तक फर्जी बनाकर, युवतियों का साथ ये घटिया कांड करता था युवक, खबर पढ़कर नहीं करेंगे आप प्यार पर भरोसा


Facebook


