Survey on Operation Sindoor: ‘PM मोदी ही सीखा सकते हैं पाकिस्तान को सबक’.. 70 फ़ीसदी भारतीयों का भरोसा.. राहुल गांधी पर कितनों का विश्वास?.. देखें
सर्वे के नतीजों के मुताबिक़, कोई भी दूसरा नेता पीएम मोदी के करीब भी नहीं है। राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल जैसे विपक्षी नेता पीएम मोदी के मुकाबले काफी पीछे है। बताया गया है कि, मैट्रिज जनमत सर्वेक्षण ने 9 मई से 15 मई के बीच देश भर से 7,463 लोगों से सवाल-जवाब किया है।
IANS and Matriz Survey on Operation Sindoor || Image- Flickr File
- 92% लोगों ने मोदी सरकार की आतंकवाद पर 'जीरो टॉलरेंस' नीति पर भरोसा जताया।
- ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पीओजेके के 21 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल दागे।
- सर्वे में 70% लोगों ने मोदी को पाकिस्तान पर सबसे सख्त निर्णय लेने वाला नेता माना।
IANS and Matriz Survey on Operation Sindoor: नई दिल्ली: आईएएनएस-मैट्रिज न्यूज कम्युनिकेशंस द्वारा किए गए एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण में मोदी सरकार के आतंकवाद के खिलाफ़ युद्ध के लिए भारी समर्थन और भरोसे की जानकारी सामने आई है।
आईएएनएस-मैट्रिज न्यूज सर्वे
इस सर्वे में शामिल 90 प्रतिशत से ज्यादा जवाब देने वालों ने केंद्र के आतंकवाद से निबटने की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर अपना भरोसा जताया है। इस सवाल पर कि क्या मोदी सरकार आतंकवाद और उनके आकाओं को कुचलने में सक्षम है? इस पर 92 प्रतिशत ने ‘हां’ कहा, जबकि केवल 4 प्रतिशत ने असहमति जताई।
एक दूसरे सवाल पर कि क्या पीएम मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार आतंकवाद के खिलाफ़ सबसे निर्णायक और सख्त है? 79 फ़ीसदी लोगों ने इस पर सरकार के पक्ष में जवाब दिया, जबकि केवल 16 प्रतिशत ने असहमति जताई।
Matrize Survey: Over 90% of respondents give thumbs up to Modi govt’s war on terror
• A nationwide survey conducted by IANS-Matrize News Communications has revealed an overwhelming support for the Modi government’s war against terror, with more than 90 per cent respondents… pic.twitter.com/PID8Kk8yRd
— IANS (@ians_india) May 19, 2025

IANS and Matriz Survey on Operation Sindoor: गौरतलब हैं कि, जम्मू के पहलगाम की बैसरन घाटी में हथियारबंद आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद, मोदी सरकार पाकिस्तान को सबक सीखने के इरादें से बड़ी कार्रवाई की थी। भारत ने पीओजेके में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की शुरुआत की थी। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने 9 चिन्हांकित ठिकानों के 21 जगहों पर मिसाइल दागे थे। हमले में बड़े पैमाने पर आतंकियों और उनके समर्थकों की मौतें हुई थी।
इसके अलावा भारत ने कई दूसरे फैसले लेते हुए सिंधु नदी जल संधि को निलंबित करने और पाक से राजनयिक संबंधों को खत्म करने का भी निर्णय लिया था। हालांकि असली लड़ाई इसके बाद शुरू हुई। पाकिस्तान के प्रतिक्रिया पर भारत ने जवाबी हमला किया और पाक के करीब एक दर्जन वायुसेना के ठिकानों पर मिसाइल-ड्रोन से हमले किये। दूसरी तरफ पाक के हमलों को नाकाम करने में भी कामयाबी पाई। इस तरह ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल पाकिस्तानी धरती से संचालित जैश और लश्कर मुख्यालयों सहित कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, बल्कि पाकिस्तान के कई हवाई ठिकानों को भी घातक झटका दिया।
IANS and Matriz Survey on Operation Sindoor: इस पूरे कार्रवाई के बाद भारत के लोगों ने देश की रक्षा तैयारियों को मजबूत करने के लिए भारतीय सेना, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की। देश के ज्यादातर आबादी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में आंका। लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया, जबकि 8 प्रतिशत ने कहा कि वे फैसले लेने के हालात में नहीं है।
सर्वे के नतीजों के मुताबिक़, कोई भी दूसरा नेता पीएम मोदी के करीब भी नहीं है। राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल जैसे विपक्षी नेता पीएम मोदी के मुकाबले काफी पीछे है। बताया गया है कि, मैट्रिज जनमत सर्वेक्षण ने 9 मई से 15 मई के बीच देश भर से 7,463 लोगों से सवाल-जवाब किया है।
🚨 IANS-Matrize Survey
92% say Modi govt can CRUSH cross-border terror post Operation Sindoor 🇮🇳
70% call PM Modi the STRONGEST anti-terror leader, Rahul Gandhi 5%.
42% say Modi is more CAPABLE of taking BOLD decisions than Indira Gandhi (29%). pic.twitter.com/iG9AgkKd3S
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 20, 2025

Facebook



