इस IAS अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया UPSC Exam में तुक्का लगाने के वैज्ञानिक तरीके! आप भी Video में देख लें ये आसान तरीका

IAS Awanish Sharan : देश में सबसे कठिन परीक्षा की बात करें इसमें सबसे पहली बात UPSC की ही होती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए...

  •  
  • Publish Date - August 23, 2022 / 05:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

IAS Awanish Sharan : देश में सबसे कठिन परीक्षा की बात करें इसमें सबसे पहली बात UPSC की ही होती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए लाखों लोग हर साल तैयारी करते हैं पर सफलता सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों को ही मिलती है। अगर आप यूपीएससी की तैयारी करने वाले किसी भी उम्मीदवार से पूछेंगे कि एग्जाम को क्लियर करने का तरीका क्या है? या फिर आप यूपीएससी क्लियर कर चुके अधिकारी से पूछेंगे कि उन्होंने एग्जाम कैसे पास किया, तो आपको सबसे लगभग एक जैसा ही जवाब मिलेगा। वे कहेंगे कि एग्जाम क्लियर करने के लिए आपको किताबों का सहारा लेना होगा।      >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

बिना पढ़ाई इस एग्जाम को क्लियर नहीं किया जा सकता है। एग्जाम क्लियर कर चुके लोग आपको बताएंगे कि आप किन किताबों के सहारे आसानी से पास हो सकते हैं। लेकिन क्या हो, जब कोई आपको यूपीएससी एग्जाम में तुक्का लगाने को कहे। दरअसल, ये बिल्कुल सच है, क्योंकि एक वीडियो में एक ‘टीचर’ बच्चों को यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम में बच्चों को तुक्का लगाने की सलाह दे रहा है। इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें टीचर ने तुक्का लगाने का पूरा प्रोसेस बताया है। इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के रिस्पांस भी दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः  मौसेरे भाई ने बहन के साथ किया ऐसा काम कि दो बहनों ने कर ली खुदकुशी, रक्षाबंधन के दिन रूकी थी मौसी के घर

इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने कहा, ‘Are you Serious!!’। वीडियो को 2.6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट हैं।  वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर ने बोर्ड पर बड़ा-बड़ा ‘तुक्का लगाने के वैज्ञानिक तरीके’ लिखा हुआ है। वीडियो की शुरुआत में ये टीचर कहता है, ‘सबसे पहले हम बात करते हैं तुक्का लगाने के वैज्ञानिक तरीके। सबसे पहली और इंपोर्टेंट बात कि तुक्का कहां लगाया जाता है और कहां नहीं लगाया जाता है। सबसे पहले मैं वहां से शुरुआत करूंगा।’ वह आगे कहता है, आपको तुक्का लगाने से पहले कुछ जरूरी बातों पर ध्यान रखना है। अगर माइनस मार्किंग 1/4 है, तो तुक्के से मिलने वाले नंबर हमेशा पॉजिटिव होते हैं। अगर माइनस मार्किंग 1/3 हो, तो तुक्का कभी पॉजिटिव होता है तो कभी निगेटिव। वह आगे कहता है कि अगर माइनस मार्किंग 1/2 हो, तो तुक्का हमेशा निगेटिव होगा।

यह भी पढ़ेंः  रोते हुए स्कूल से घर पहुंची दलित छात्रा, परिजनों ने पूछा क्या हुआ? तो बोली- पूर्व प्रधान ने …

 

और भी है बड़ी खबरें…