IAS Gaytri Rathore Viral Video: ‘सरकार से पूछकर पैदा हुए थे क्या?’.. इस महिला IAS ने रोजगार मांग रहे युवाओं से किया बेतुका सवाल.. देखें Video..
IAS Gaytri Rathore Viral Video नौकरी की गुहार लगाने पहुंचे राज्य के बेरोजगार युवाओं से प्रमुख सचिव गायत्री राठौर ने पूछा कि क्या वह सरकार से पूछ कर पैदा हुए हैं।
IAS Gaytri Rathore Viral Video
IAS Gaytri Rathore Viral Video: जयपुर: राजस्थान में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्राइम सेक्रेटरी और सीनियर आईएएस अफसर गायत्री राठौड़ ने बेरोजगार युवाओं के लिए बेतुका बयान दिया है। नौकरी की गुहार लगाने पहुंचे राज्य के बेरोजगार युवाओं से प्रमुख सचिव गायत्री राठौर ने पूछा कि क्या वह सरकार से पूछ कर पैदा हुए हैं। प्रमुख सचिव के इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। अपने इस बयान के बाद वह यूजर्स के निशाने पर है।
IAS Gaytri Rathore Viral Video दरअसल मिलमिलाप के दौरान एक युवक ने अपना दुखड़ा रोते हुए कहा था कि भर्ती के इंतजार में उसकी उम्र पूरी हो रही है। ऐसे में अब वह कहां जाए। इसी बात पर प्रमुख सचिव बिफर पड़ीं. उन्होंने कहा कि क्या तुम सरकार से पूछ कर पैदा हुए हो। वही अब सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि यदि सरकार जनता का हित नहीं सोचेगी तो सरकार का मतलब क्या है? गौरतलब है कि विभाग में भर्तियां नहीं होने पर नाराज बेरोजगार युवा प्रमुख सचिव से मिलने पहुंचे थे।
Who is IAS Gayatri Rathore?
कौन है आईएएस गायत्री राठौर
IAS Gaytri Rathore Viral Video बता दें कि सीनियर आईएएस अफसर गायत्री राठौड़ ने सितम्बर माह में ही हेल्थ एन्ड वेलफेयर डिपार्टमेंट का कामकाज संभाला था। इससे पहले वह राज्य में पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में प्रमुख सचिव के तौर पर पदस्थ थी। इसके अलावा उनके पास जवाहर कला केन्द्र में महानिदेशक की जिम्मेदारी भी संभाल रहीं थी। इससे पहले वह जीएडी, कैबिनेट, स्टेट मोटर गैराज एण्ड सिविल एविएशन तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में प्रमुख सचिव का कार्यभार संभाल चुकी हैं। उन्हें राजस्थान की तेज तर्रार अफसरों में गिना जाता है।
वरिष्ठ IAS गायत्री राठौड़ ने बेरोजगारों से कहा : तुम सरकार से पूछ कर पैदा हुए थे क्या?
गायत्री राठौड़ बर्तमान में राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की मुख्य सचिव हैं। इतना अहंकार तो गुलाम भारत में अंग्रेज अधिकारियों के अंदर भी नहीं था।pic.twitter.com/qg2vzUaXaB— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) October 29, 2024

Facebook



