Tina Dabi Flag Hoisting Viral Video || Image- Vivek Shrivastav twitter
बाड़मेर: सीनियर आईएएस अधिकारी और बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण समारोह के दौरान हुई गड़बड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर बन रहे मजाक पर प्रतिक्रिया दी है। (Tina Dabi Flag Hoisting Viral Video) उन्होंने बताया है कि किन वजहों से उनसे यह मामूली चूक हुई।
राजस्थान के बाड़मेर जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में घटी इस घटना का करीब 30 सेकंड का वीडियो सोमवार, 26 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस गड़बड़ी के बाद प्रशासनिक प्रोटोकॉल और ध्वजारोहण के दौरान होने वाली चूक को लेकर बहस छिड़ गई। दरअसल, विवाद तब सामने आया जब एक वीडियो क्लिप में टीना डाबी को तय समय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए देखा गया। ध्वज फहराने के बाद सलामी देते समय जिला कलेक्टर कुछ क्षणों के लिए गलत दिशा की ओर मुंह कर सलामी देने लगीं। हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उन्हें तुरंत टोका, जिसके बाद उन्होंने सही दिशा में खड़े होकर सलामी दी।
भला हो सुरक्षाकर्मी का…वीडियो बाड़मेर से है…गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ… pic.twitter.com/UQZXDB4r75
— Vivek Shrivastava (@Viveksbarmeri) January 26, 2026
सोशल मीडिया पर बन रहे मीम्स का जवाब देते हुए टीना डाबी ने बताया कि उनसे यह चूक अनजाने में हुई थी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का समारोह काफी व्यस्त था। हालांकि, उन्होंने अपनी गलती को समझा और तुरंत ही सुधार भी कर लिया। (Tina Dabi Flag Hoisting Viral Video) टीना डाबी ने बताया कि ध्वजारोहण के दौरान दोनों ओर कर्मचारी खड़े थे, जिस कारण उनसे यह भ्रम हुआ। इसके अलावा, एक अन्य सवाल के जवाब में टीना डाबी ने ‘रील स्टार’ विवाद से जुड़े अपमानजनक टिप्पणी के बाद एबीवीपी छात्रों को हिरासत में लेने के आरोपों का भी खंडन किया है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर आईएएस अधिकारी की गलती को “प्रोटोकॉल का उल्लंघन” बताते हुए 2015 की यूपीएससी टॉपर की सूझबूझ पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे “सामान्य मानवीय त्रुटि” बता रहे हैं। इसी बीच बाड़मेर प्रशासन ने भी इस घटना को काफी हद तक नजरअंदाज करते हुए कहा कि राष्ट्रगान, परेड सहित अन्य सभी कार्यक्रम बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से संपन्न हुए।
2016 बैच की आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने 22 वर्ष की उम्र में सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया था। इस उपलब्धि के बाद से ही वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। (Tina Dabi Flag Hoisting Viral Video) वर्तमान में वह बाड़मेर की जिला कलेक्टर के रूप में पदस्थ हैं और इससे पहले राजस्थान में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
इन्हें भी पढ़ें:-