‘जान दे दूंगा लेकिन कांग्रेस में नहीं आऊंगा…’ कांग्रेस ज्वॉइन करने की सलाह पर बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

'जान दे दूंगा लेकिन कांग्रेस में नहीं आऊंगा...’ ! I’d rather drown in a well than join the Congress party: Nitin Gadkari

  •  
  • Publish Date - August 29, 2022 / 12:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नागपुरः Nitin Gadkari join Congress  केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इन दिनों लगातार लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार उनका ऐसा बयान सामने आ रहा है, जिसे पार्टी के खिलाफ माना जा रहा है। हालांकि बीते दिनों उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। इन सब के बीच एक बार फिर नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दे दिया है।

Read More: बॉलीवुड की ये मशहूर जोड़ी फिर से करने जा रही एक साथ स्क्रीन शेयर , अभीनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Nitin Gadkari join Congress  दरसअल शनिवार को अपने गृह नगर नागपुर में उद्यमियों की एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि “मैं जब स्टूडेंट लीडर था तो नागपुर में काम कर रहा था। मेरे दिवंगत दोस्त श्रीकांत जिचकर ने मुझे कांग्रेस जॉइन करने को कहा था। उन्होंने कहा कि नितिन तुम अच्छे इंसान हो, तुम्हारा राजनीतिक भविष्य बहुत अच्छा है, लेकिन तुम गलत पार्टी में हो। मैंने उससे कहा था कि मैं कुएं में जान दे दूंगा लेकिन कांग्रेस में नहीं आऊंगा क्योंकि मुझे उसकी विचारधारा पसंद नहीं है। जिचकर ने कहा कि तुम्हारी पार्टी का कोई फ्यूचर नहीं है। मैंने कहा, नहीं है तो नहीं है।’’

Read More: ‘एक कश्मीरी भाजपा कैसे शामिल हो सकता है?….’ आखिर गुलाम नबी ने ऐसा क्यों कहा?

वहीं, इससे पहले नितिन गडकरी ने कहा कि जब कोई व्यक्ति पराजित होता है तो खत्म नहीं होता लेकिन जब वह हार मान लेता है तो खत्म हो जाता है। गडकरी यहां उद्यमियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि जो कोई भी व्यवसाय, सामाजिक कार्य या राजनीति में है, उसके लिए मानवीय संबंध सबसे बड़ी ताकत है।

Read More: जीएसबी सेवा मंडल ने गणपति उत्सव के लिए 316.40 करोड़ रुपये का करवाया बीमा

हाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय बोर्ड से हटाए जाने को लेकर चर्चा में रहे गडकरी ने कहा, ’’इसलिए, किसी को भी ’इस्तेमाल करो फेको’ की दौर में नहीं शामिल होना चाहिए। अच्छे दिन हों या बुरे दिन, जब एक बार किसी का हाथ थाम लें, उसे थामें रहें। उगते सूरज की पूजा न करें।’’

Read More: भारत से मिली हार तो बिगड़ी पाकिस्तान के मोमिन शाकिब की तबीयत! ढूंढ रहे थे अस्पताल, सामने आया वीडियो

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक