एक दो दिन में बंद हो जाएगा यह बैंक, जल्द ही निकाल ले अपना पैसा, वरना..

एक दो दिन में बंद हो जाएगा यह बैंक, जल्द ही निकाल ले अपना पैसा, वरना..

एक दो दिन में बंद हो जाएगा यह बैंक, जल्द ही निकाल ले अपना पैसा, वरना..
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: November 19, 2019 11:12 am IST

मुंबई। देश में एक और बैंक बंद होने वाला है। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद आइडिया पेमेंट्स बैंक ने अपना कारोबार समेटना शुरू कर दिया है। वहीं, कभी भी बंद का ऐलान कर सकता है।

Read More News:विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में 10 बैठकें होंगी

इसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा, ‘हम सलाह देते हैं कि आदित्‍य बिरला आइडिया पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के स्‍वेच्‍छा से कारोबार समेटने को लेकर बांबे हाई कोर्ट ने 18 सितंबर 2019 को एक आदेश पारित किया था।’

 ⁠

Read More News:जेएनयू छात्रों के समर्थन में NSUI का प्रदर्शन, छात्रावास के 10 रुपए…

बता दें कि फरवरी 2018 में भारतीय रिजर्व बैंक ने आदित्‍य बिरला आइडिया पेमेंट्स बैंक को पेमेंट्स बैंकिंग परिचालन की अनुमति दी थी।अब यही बैंक अपना कारोबार समेटने की तैयारी कर रही है। RBI ने कहा कि बांबे हाई कोर्ट ने डेलॉयट टूश तोमात्सु इंडिया एलएलपी के सीनियर डायरेक्‍टर विजयकुमार वी. अय्यर को इसके लिए लिक्विडेटर नियुक्त किया है।

Read More news:युवक ने बिल्डिंग से छलांग लगाकर की खुदकुशी, स्थानीय लोगों ने कूदने ..

इस साल जुलाई में आदित्‍य बिरला आइडिया पेमेंट्स बैंक ने ‘अप्रत्‍याशित घटनाक्रमों’ के कारण अपना कारोबार समेटने की घोषणा की थी। बैंक ने कहा था कि इसका इकोनॉमिक मॉडल ‘अव्‍यवहार्य’ है।

<iframe width=”790″ height=”444″ src=”https://www.youtube.com/embed/e9SEqVBbpKs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में