जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी आईईडी ब्लास्ट, 4 पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी आईईडी ब्लास्ट, 4 पुलिसकर्मी शहीद

  •  
  • Publish Date - January 6, 2018 / 06:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

 

बारामूला। जम्मू-कश्मीर से एक और दुखद खबर आज सुबह-सुबह आई। बारामूला में एक आतंकवादी हमले में 4 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। सोपोर में आतंकवादियों ने आईईडी ब्लास्ट के जरिये इस हमले को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हिमस्खलन की चपेट में आया वाहन, 8 लोग लापता

 

इससे पहले, समाचार एजेंसी एएनआई ने 3 पुलिसकर्मियों की शहादत और दो अन्य के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर दी थी। 

इसके कुछ ही देर बाद गंभीर रूप से घायल दो में से एक पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार पहुंच गया।

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद बीएसएफ जवान को अंतिम विदाई

संसद के शीतकालीन सत्र में नरेंद्र मोदी सरकार के गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने आंकड़ों के हवाले से ये जानकारी दी थी 1 नवंबर 2016 से लेकर 31 अक्टूबर 2017 के एक साल के बीच जम्मू-कश्मीर में पिछले साल की तुलना में आतंकवादी घटनाओं में कमी आई है।

ये भी पढ़ें- मनाली में बर्फबारी, ठंड से ठिठुरी दिल्ली, कोहरे से 50 ट्रेनें लेट

उन्होंने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर में कुल मिलाकर सुरक्षा की स्थिति बेहतर हुई है। दूसरी ओर, हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से भारत के सीमावर्ती इलाकों में सीज़फायर करके गोलाबारी करने और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को निशाना बनाए जाने की कई आतंकवादी घटनाएं सामने आई हैं।

 

वेब डेस्क, IBC24