Odisha Police Viral Video: ‘अगर कोई यहां तक पहुंचे तो उसकी टांग तोड़ देना’, ACP का फरमान हुआ वायरल

Odisha Police Viral Video: भुवनेश्वर ACP नरसिंह भोल का पुलिसकर्मियों को टांग तोड़ने का फरमान देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Odisha Police Viral Video: ‘अगर कोई यहां तक पहुंचे तो उसकी टांग तोड़ देना’, ACP का फरमान हुआ वायरल

Odisha Police Viral Video/ Image Credit: IBC24 X Handle

Modified Date: June 30, 2025 / 03:01 pm IST
Published Date: June 30, 2025 2:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भुवनेश्वर ACP नरसिंह भोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
  • वीडियो में ACP पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारियों के पैर तोड़ने का निर्देश दे रहे हैं।
  • ACP ने पुलिसकर्मियों को कहा - जो टांग तोड़ेगा उसे इनाम मिलेगा।

भुवनेश्वर: Odisha Police Viral Video: रविवार को ओडिशा के पूरी में रथयात्रा के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और कई श्रद्धालु घायल हो गए थे। इस घटना के बाद कांग्रेस और कई विपक्षी पार्टियां भुवनेश्वर में CM के घर के सामने प्रदर्शन करने के लिए बढ़ रहे थे। वहीं एक पुलिस अधिकारी का प्रदर्शन के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ACP नरसिंह भोल पुलिसकर्मियों को कह रहे हैं कि, प्रदर्शनकारियों के पैर तोड़ने हैं, पकड़ना नहीं है, जो पैर तोड़ेगा उसे इनाम मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Jabalpur News: नाबालिग छात्रा ने रची अपने ही अपहरण की साजिश, माता-पिता से की 15 लाख रुपए फिरौती की मांग, सामने आई चौंकाने वाली वजह 

वायरल हुआ ACP का वीडियो

Odisha Police Viral Video:  वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, ACP नरसिंह भोल बैरिकेड के चारों ओर लगे गोल कांटेदार तार की ओर अपनी तर्जनी अंगुली से इशारा करते हुए कहा, “अगर कोई यहां तक पहुंचे तो उसकी टांग तोड़ दो। पकड़ना नहीं है बस टांग तोड़ देनी है। हम थोड़ी दूर खड़े हैं, वहीं पकड़ लेंगे, जो भी टांग तोड़ेगा, वो मेरे पास आकर इनाम ले जाए।”

 ⁠

यह भी पढ़ें: Sudhanshu Trivedi Statement: “वे समाजवाद को नमाजवाद में बदलना चाहते हैं”, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी का RJD और सपा पर तीखा वार

ओडिशा के कानून मंत्री ने कही ये बात

Odisha Police Viral Video:  वहीं ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने भगदड़ मामले में बयान देते हुए कहा कि, पुरी में हुई भगदड़ की जांच डेवलपमेंट कमिश्नर अनु गर्ग करेंगी और 30 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

सीएम माझी ने जताया था दुख

Odisha Police Viral Video:  ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हादसे पर गहरी संवेदना जताते हुए एक्स पर लिखा था कि, “मैं और मेरी सरकार भगवान जगन्नाथ के सभी भक्तों से व्यक्तिगत रूप से क्षमा मांगते हैं। यह लापरवाही माफ करने लायक नहीं है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.