Jabalpur News: नाबालिग छात्रा ने रची अपने ही अपहरण की साजिश, माता-पिता से की 15 लाख रुपए फिरौती की मांग, सामने आई चौंकाने वाली वजह
Jabalpur News: नाबालिग छात्रा ने रची अपने ही अपहरण की साजिश, माता-पिता से की 15 लाख रुपए फिरौती की मांग, सामने आई चौंकाने वाली वजह
Jabalpur News | Image Source : IBC24 File Photo
- 14 वर्षीय 7वीं की छात्रा ने रची अपने अपहरण की कहानी।
- माता पिता से मांग ली 15 लाख की फिरौती।
- माँ की डांट-फटकार से तंग आकर रची अपहरण की कहानी।
जबलपुर। Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग छात्रा ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली। सिर्फ इतना ही नहीं माता-पिता से फिरौती के पैसे लेकर घर छोड़कर भाग गई। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए।
बता दें कि, यह खमरिया थाना क्षेत्र के वत्सला अपार्टमेंट की घटना है। जहा 14 वर्षीय 7वीं की छात्रा ने अपने अपहरण की कहानी रची और अपने ही माता पिता से 15 लाख की फिरौती मांग ली। नाबालिग फिरौती की मांग का लैटर घर में छोड़कर भागी। जिसकी शिकायत माता-पिता ने पुलिस में कराई। जिसके बाद पुलिस ने 10 घण्टे में ही नाबालिग को ढूंढ निकाला।
Jabalpur News: पुलिस ने बताया कि, घर से भागी नाबालिग बच्ची सदर इलाके में मिली। जिसने पूछताछ में बताया कि, माँ लिपस्टिक लगाने और सोशल मीडिया इस्तेमाल पर डांटती थी। माँ की डांट-फटकार से तंग आकर अपहरण की कहानी रची थी।
▶️जबलपुर- 14 वर्षीय 7वीं की छात्रा ने रची अपने अपहरण की कहानी
▶️नाबालिग ने अपने ही माता पिता से मांग ली 15 लाख की फिरौती
▶️फिरौती की मांग का लैटर घर में छोड़कर भागी नाबालिग
▶️पुलिस ने 10 घण्टे में ढूंढ निकाला नाबालिग को
▶️सदर इलाके में मिली घर से भागी नाबालिग बच्ची
▶️माँ की… pic.twitter.com/Bub0bEariz— IBC24 News (@IBC24News) June 30, 2025

Facebook



