Sudhanshu Trivedi Statement | Image Source | ANI
Sudhanshu Trivedi Statement: भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्षी दलों विशेषकर राष्ट्रीय जनता दल और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने विपक्ष की नीतियों और विचारधारा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह तथाकथित समाजवाद अब नमाजवाद बन गया है।
Sudhanshu Trivedi Statement: सुधांशु त्रिवेदी ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के कथित बयान को लेकर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने वक्फ कानून को मानने से इनकार किया था। त्रिवेदी ने कहा की तेजस्वी यादव ने कहा कि वे वक्फ कानून को नहीं मानेंगे और उसे उखाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे। यह सीधे-सीधे बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संवैधानिक प्रावधानों का अपमान है। हम किसी को भी संविधान को कूड़ेदान में फेंकने की इजाजत नहीं देंगे।
#WATCH | Delhi: BJP MP Sudhanshu Trivedi says, “There is no word called Waqf in the Quran. This is the creation of Mullah, Maulavi. In the Quran, it is said that you should spend as much as you can. Do not hold. They want to make fun of Baba Saheb’s constitution and convert it… pic.twitter.com/nGN5vlLHbM
— ANI (@ANI) June 30, 2025
Read More : Satna Road Accident: एमपी में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 घायल, बाल-बाल बचे सभी लोग
Sudhanshu Trivedi Statement: भाजपा सांसद ने सपा और आरजेडी की विचारधारा पर कटाक्ष करते हुए कहा की इन लोगों का समाजवाद सिर्फ दिखावा है। ये असल में नमाजवादी हैं समाजवादी नहीं। इन्हें न तो गरीबों की चिंता है और न ही अल्पसंख्यकों की असल भलाई की। ये सिर्फ मुल्ला-मौलवियों के आगे सिर झुकाकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि वह भी इसी नमाजवाद की राजनीति का हिस्सा बन चुकी है।