Ration Card E-KYC/ Image Credit: IBC24 File
झारखंड। Ration Card E-KYC: भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी योजनाओं के तहत गरीब परिवारों को हर महीने मुफ्त या सब्सिडी वाला राशन दिया जाता है। वहीं अब राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसके तहत अभी तक लाखों राशन कार्डधारियों का आधार कार्ड अपडेट नहीं होने पर ई-केवाईसी अपडेट नहीं किया गया है।
बता दें कि, पश्चिमी सिंहभूम जिले में 1 लाख 16 हजार राशन कार्डधारियों का आधार कार्ड अपडेट नहीं होने पर ई-केवाईसी अपडेट नहीं किया गया है। जिससे वजह से उन्हें 15 जुलाई तक का समय दिया गया है। अगर इसके बाद भी कोई अपना ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाता है तो उनके नाम फर्जी मानते हुए राशन कार्ड से काट दिया जाएंगे।
Ration Card E-KYC: वहीं इस मामले में जिला आपूर्ति विभाग ने सभी प्रभारी प्रखंड खाद्यान्न पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि, जिला के 1 लाख 16 हजार राशन कार्डधारियों का आधार कार्ड नहीं बना है। जिस वजह उनका ई-केवाईसी अपडेट नहीं हो पा रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत 15 जुलाई तक ही अपना ही ई-केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं।