Subramanian Swamy on Modi's PM candidate in 2024
नई दिल्ली। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी (BJP leader Subramanian Swamy) हमेशा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बीच एक बार और बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (BJP leader Subramanian Swamy) का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। सुब्रमण्यम स्वामी (BJP leader Subramanian Swamy) ने कहा है कि ‘अगर 2024 में मोदी को PM पद का उम्मीदवार बनाया गया तो BJP को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे’।
ऐसा पहली बार नहीं है, जब इन्होनें (BJP leader Subramanian Swamy) अपनी ही पार्टी को आड़े हाथ लिया हो। इससे पहले भी आगामी 2023 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने (BJP leader Subramanian Swamy) कहा था, कि मध्य प्रदेश में चुनाव होने पर जिस प्रकार से मध्य प्रदेश मंदिर का उल्लंघन होगा और हमारे साधु सन्यासियों की उपेक्षा होगी तो मैं समझता हूं कि बीजेपी के लिए काफी मुश्किल विधानसभा चुनाव होगा।
बता दें कि देश की कई विपक्षी पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां एक साथ कर रही हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो बड़े गठबंधन की घोषणा हो चुकी है। एक 26 विपक्षी दलों का ‘इंडिया’ नाम से गठबंधन है तो दूसरा सत्तारूढ़ एनडीए है। इस गठबंधन से सबका एक ही सवाल रहा है, कि प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा? अगर चुनाव में विपक्षी दलों की जीत हुई तो उनकी तरफ से किसे पीएम बनाया जाएगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें