मुझ पर जूता फिंकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बने तो जल्दी से बन जाए, जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो….. कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

मुझ पर जूता फिंकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बने तो जल्दी से बन जाए : If Sachin Pilot becomes the Chief Minister by throwing a shoe at me, then he should be made soon

मुझ पर जूता फिंकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बने तो जल्दी से बन जाए, जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो….. कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

If Sachin Pilot becomes the Chief Minister by throwing a shoe at me, then he should be made soon

Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: September 13, 2022 12:27 pm IST

राजस्थान: Sachin Pilot becomes the Chief Minister  राज्य के खेल मंत्री अशोक चंदना के अजमेर में एक कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट के नारे लगे और कुछ शरारती तत्वों ने जूते-चप्पल फेंक दिए। इस घटना ने नए विवाद को जन्म दे दिया। अशोक चंदना इस घटना से बुरी तरह आहत हुए। उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर करते हुए कहा मुझ पर जूता फिंकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बने तो जल्दी से बन जाए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है। जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूं।

यह भी पढ़े :  दोस्त से लगाई 500 रुपए की शर्त, फिर सीधे ऑफिस में घुसकर रेलवे अधिकारी को जड़ दिया तमाचा

अशोक चंदना के ऐसे बयान राज्य की राजनीति में खलबल मचा दी है। इसी बीच राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा अशोक चांदना ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ उस तर्ज़ पर अपनी खीझ मिटा रहे हैं… उन्होंने कई बार, कई जगहों पर सचिन पायलट के लिए कसीदे पढ़े थे। जिस तरह से उन्होंने बोला वह अहंकार की भाषा है। यह भाषा तानाशाही के शासन में हो सकती है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में