दोस्त से लगाई 500 रुपए की शर्त, फिर सीधे ऑफिस में घुसकर रेलवे अधिकारी को जड़ दिया तमाचा
दोस्त से लगाई 500 रुपए की शर्त, फिर सीधे ऑफिस में घुसकर रेलवे अधिकारी को जड़ दिया तमाचा! Man slappes railway officers by bet 500 rupees
बरेलीः slappes railway officers उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक ने रेलवे अधिकारी को तमाचा जड़ दिया। हैरानी की बात ये है कि युवक ने दूसरे युवक 500 रुपए की शर्त लगाकर ये काम किया है। मामले में रेलवे अधिकारी की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही हैं।
slappes railway officers मिली जानकारी के अनुसार मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है, जहां मुकेश कुमार सहायक वाणिज्य प्रबंधक के तौर पर पदस्थ हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि कल शाम करीब 4 बजे एक युवक उनके कार्यालय में आया और अचानक तमाचा जड़ दिया। जबकि उससे न कोई बात हुई थी, न बहस। वहीं, युवक की हरकत देखकर रेलवे अधिकारी चीखने लगे।
Read More: ताबड़तोड़ फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत, गोलीबारी की दो घटनाओं के बाद ‘आपातकालीन अलर्ट’…
शोरगुल सुनकर कार्यालय के कर्मचारियों ने हमलावर को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम धीरेंद्र गंगवार बताया। उसे लेकर कर्मचारी इज्ज्तनगर थाने पहुंचे। पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि कालोनी के रहने वाले दोस्त रवि व मनोज से उसने शर्त लगाई थी। बताया गया कि आरोपित शराब के नशे में था।
Read More: कंधे पर लहसून की बोरी ढोकर निकले कांग्रेस विधायक, कहा- बेचने जा रहा हूं विधानसभा
पुलिस ने जब पूछा कि किसके साथ मारपीट की है तो उसे इस बात की जानकारी तक नहीं थी। ऐसे में माना जा रहा है कि उसके दोस्तों ने तय योजना के तहत यह हरकत कराई है।
Read More: नेक स्पोर्ट्स ब्रा में आश्रम की इस फेम ने ढाया कहर, फोटो देख छूटे फैंस के पसीने

Facebook



