टोस्ट खाने के हैं शौकीन, तो पहले देख लें ये वीडियो, बनाया जा रहा पैरों से रौंदकर और थूक लगाकर, देखिए वायरल वीडियो
If you are fond of eating toast, then first watch this video
नई दिल्ली. यदि आप चाय और टोस्ट के शौकीन है तो सबसे पहले ये खबर आपको पढ़नी चाहिए। हम आपको टोस्ट बनाने वाली एक कंपनी का वायरल वीडियो दिखा रहे है। जिसे देखकर आपका टोस्ट से मोहभंग हो जाएगा। दरअसल, वीडियो में टोस्ट बनाने वाले कई कारीगर नजर आ आ रहे हैं। ये कारीगर टोस्ट को अपने जीभ और पैर से टच कर रहे है। हालांकि ये वीडियो कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है । IBC24 भी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक टोस्ट फैक्टरी का मामला है। इस वीडियों साफ देखा जा सकता है कि कंपनी में काम करने वाले कुछ कारीगर टोस्ट बना रहे हैं। एक शख्स एक टोस्ट के ऊपर पैर रखता हुआ नजर आता है। इतना ही नहीं पैकिंग करते वक्त उसने टोस्ट को अपने जीभ पर लगाया और फिर उसे पैक किया। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद तमाम लोग अपनी भड़ास निकाल रहे है। कंपनी वालों को जमकर गांलिया भी दे रहे है।
देखें वीडियो

Facebook



