इलैयाराजा को अजंता-एलोरा फिल्म महोत्सव में पद्मपाणी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

इलैयाराजा को अजंता-एलोरा फिल्म महोत्सव में पद्मपाणी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 01:41 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 01:41 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर, 19 जनवरी (भाषा) अजंता-एलोरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एआईएफएफ) 2026 में दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा को पद्मपाणी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने यह जानकारी दी।

यह वार्षिक फिल्म महोत्सव छत्रपति संभाजीनगर में 28 जनवरी को शुरू होगा, जिसका समापन चार फरवरी को होगा।

आयोजकों ने रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि 28 जनवरी को महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों, विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों और फिल्म प्रेमियों की मौजूदगी में संगीत क्षेत्र के दिग्गज को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

फिल्म समीक्षक लतिका पडगांवकर, फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर, सुनील सुकथंकर तथा चंद्रकांत कुलकर्णी की एक समिति ने इलैयाराजा को पुरस्कार के लिए चुना।

इस समिति की अध्यक्षता पडगांवकर ने की।

उन्हें पद्मपाणी स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र और दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

अतीत में यह पुरस्कार गीतकार जावेद अख्तर, निर्देशिका साई परांजपे और अभिनेता ओम पुरी समेत अन्य हस्तियों को प्रदान किया जा चुका है।

भाषा यासिर वैभव

वैभव