ऐसी महिला के साथ Live-In-Relationship में रहना नाजायज, हाईकोर्ट ने खारिज की महिला और युवक की याचिका

ऐसी महिला के साथ Live-In-Relationship में रहना नाजायज! 'Illicit Relationship': Rajasthan HC Denies Live-In Couple Police Protection

  •  
  • Publish Date - August 17, 2021 / 08:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

जोधपुर: लिव इन रिलेशनशिप में रहने के एक मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने युवक और महिला के रिश्ते को नजायज करार देते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि विवाहित महिला के साथ लिव इन में रहना नाजायज है।

Read More: अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिक, सांसद शंकर लालवानी ने कहा लोगों ने गुरुद्वारे और अन्य स्थानों पर ली शरण

दरअसल एक महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहती है। लिव इन में रहने के बाद महिला और उसके प्रेमी को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। धमकी मिलने के बाद दोनों ने कोर्ट में सुरक्षा की मांग करते हुए याचिका लगाई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी।

Read More: पति ने पत्नी पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, कहा- हाथ पैरा बांधकर इन अंगों में दिया इलेक्ट्रिक शॉक

मामले की सुनवाई करते हुए जज ने आदेश दिया कि सभी दस्तावेजों से साफ है कि महिला पहले से ही विवाहित है। उसने अपने पति को तलाक नहीं दिया है और वह दूसरे शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है। ऐसी स्थिति में दोनों के बीच लिव-इन रिलेशनशिप का यह रिश्ता नाजायज है।

Read More: छत्तीसगढ़ी में प्रार्थना गाने वाला राज्य का पहला विद्यालय बना N H Goel स्कूल, बहुभाषावाद की दिशा में बड़ा कदम.. देखें Video

जज ने उन्हें सुरक्षा दिए जाने से इनकार करते हुए कहा कि यदि ऐसा किया जाएगा तो यह इस तरह के अवैध रिश्ते को मंजूरी प्रदान करने वाला होगा। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की ओर से दिए गए ऐसे ही मामले में एक फैसले का भी जिक्र किया।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने नवा रायपुर सेक्टर 29 में नए उप पंजीयक कार्यालय का किया शुभारंभ, 41 गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ