सार्वजनिक जीवन हमेशा के लिए छोड़ने पर विचार कर रहा हूं : फैसल पटेल

सार्वजनिक जीवन हमेशा के लिए छोड़ने पर विचार कर रहा हूं : फैसल पटेल

  •  
  • Publish Date - April 6, 2022 / 01:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत अहमद पटेल के पुत्र फैसल पटेल ने पार्टी से अलग विकल्प तलाशने का संकेत देने के एक दिन बाद, बुधवार को अपने रुख में बदलाव करते हुए कहा कि उनके कहने का मतलब यह भी था कि वह सार्वजनिक जीवन को हमेशा के लिए अलविदा कहने के बारे में सोच रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘अपने विकल्प खुले रखने का मतलब यह भी हो सकता है कि मैं सार्वजनिक जीवन को हमेशा के लिए छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। बिना किसी स्वीकार्यता के गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद करके तथा काम करके थक गया हूं।’’

इससे एक दिन पहले, फैसल ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर कहा था कि वह इंतजार करते हुए थक चुके हैं, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है और ऐसे में उन्होंने अपने विकल्प खुले रखे हैं।

मूल रूप से गुजरात से ताल्लुक रखने वाले फैसल पटेल ने राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले यह टिप्पणी की।

फैसल ने पिछले साल अप्रैल में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात भी की थी।

लंबे समय तक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और पार्टी के संकटमोचक रहे अहमद पटेल का कोविड संक्रमण के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते 25 नवंबर, 2020 को निधन हो गया था।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा