light rain today in these parts of Chhattisgarh
नई दिल्ली। IMD Alert Today Weather Update उत्तरी भारत में इन दिनों लोगों को ठंड से थोड़ा राहत मिल गई है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोम के सक्रिय होने की वजह से ऊंचे पहाड़ी इलाकों से बर्फीली हवाएं रुक गई है। जिसके चलते इलाकों में ठंड से थोड़ा राहत मिली है। मौसम विभाग ने 26 जनवरी को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है।
IMD Alert Today Weather Update मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी समेत उत्तर भार में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी यूपी में ठंडी हवाएं भी चल सकती है। मौसम का अनुमान है कि बारिश का यह दौर 24 से जनवरी तक चलेगा। दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़ और हरियाणा के कई इलाकों में 23 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है।
Read More: गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल…
IMD के अनुसार आज से 26 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा। इसका सीधा असर मैदानी इलाकों में पड़ेगा। अनुमान है कि 20 से 22 जनवरी तक लद्दाख, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।