आईएमडी ने बंगाल में आंधी-तूफान का अनुमान जताया, शनिवार से तापमान में गिरावट की संभावना

आईएमडी ने बंगाल में आंधी-तूफान का अनुमान जताया, शनिवार से तापमान में गिरावट की संभावना

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 04:45 PM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 04:45 PM IST

कोलकाता, 25 अप्रैल (भाषा) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में मध्यम से तेज आंधी आने का पूर्वानुमान है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में जारी भीषण गर्मी की स्थिति से शनिवार को राहत मिलेगी।

विभाग ने कहा कि आंधी-तूफान के कारण शनिवार से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

आईएमडी के अनुसार, शनिवार तक पश्चिमी- उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाएं चलती रहेंगी।

विभाग ने कहा कि शनिवार दोपहर से हवा का रुख बदलने की अनुमान है और हवा की अनुकूल स्थिति तथा बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण कुछ जिलों में मध्यम से लेकर तीव्र तूफान आने का अनुमान है।

आईएमडी ने कहा कि दक्षिण बंगाल और मालदा जिले में शनिवार तक दिन का तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है, जिसके बाद कई स्थानों पर आंधी-तूफान आने के कारण तापमान में गिरावट होने का अनुमान है।

भाषा शफीक जोहेब

जोहेब