फिर आने वाला है भयंकर चक्रवात, इस राज्य में होगी भारी बारिश? आईएमडी ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

फिर आने वाला है भयंकर चक्रवात, इस राज्य में होगी भारी बारिश? IMD told news of cyclone coming in Odisha as fake

फिर आने वाला है भयंकर चक्रवात, इस राज्य में होगी भारी बारिश? आईएमडी ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

All Schools will Close

Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: October 12, 2022 4:37 pm IST

भुवनेश्वर : IMD told news of cyclone  ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने बुधवार को कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के लिए किसी भी तरह के चक्रवात का पूर्वानुमान जारी नहीं किया है। आईएमडी ने ओडिशा के लोगों को राज्य में चक्रवाती तूफान के आने की अफवाहों के झांसे में नहीं आने को कहा है।

Read More :  रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ा रंगे हाथ, ऐसे हुआ खुलासा 

IMD told news of cyclone  आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र ने ट्वीट किया, “ भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवात को लेकर कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है या इस संबंध में संकेत तक नहीं दिया है। कृपया अफवाहों से दूर रहें।” उसने कहा कि किसी भी मौसम की स्थिति के घटित होने से सात दिन पहले उसका पूर्वानुमान लगाना वैज्ञानिक तौर पर सही नहीं है। ट्वीट के मुताबिक, “ हम मौसम के संबंध में सटीक जानकारी देने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। ”

 ⁠

Read More :  Govt Scheme: केंद्र सरकार दे रही बिना गारंटी लोन! जल्द उठाएं योजना का लाभ, यहां जानें डिटेल 

आईएमडी के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अगले सात दिनों तक चक्रवात आने के कोई आसार नहीं है और ओडिशा के लिए कोई खतरा नहीं है। उन्होंने एक ओडिया समाचार चैनल से कहा कि कल उत्तर अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना था लेकिन वह बाद में धीरे-धीरे कमज़ोर पड़ गया। उन्होंने कहा कि 17-18 अक्टूबर को इसी तरह का चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है।

Read More : घूमने आए मजदूर की चमकी किस्मत, तालाब में पड़ा मिला 4.86 कैरेट का हीरा 

सोशल मीडिया पर बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात के बनने की चर्चा के बीच आईएमडी ने परामर्श जारी किया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा, ‘आईएमडी ने 14 से 20 अक्टूबर के बीच बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण बनने का संकेत दिया है। सभी चक्रवाती परिसंचरण चक्रवात का रूप नहीं लेते हैं।’


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।