रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ा रंगे हाथ, ऐसे हुआ खुलासा
Bribery babu arrested: टीकरप्शन ब्यूरो के अफसरों ने रिश्वत लेते पशु चिकित्सा विभाग के दो बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है
Bribery babu arrested, Anti Corruption Bureau team caught red handed
महासमुंद। Bribery babu arrested: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एंटीकरप्शन ब्यूरो के अफसरों ने रिश्वत लेते पशु चिकित्सा विभाग के दो बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन के अधिकारीयों ने दो बाबुओं को 39 हजार रुपयों की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सुरेखा बाई रावत नामक महिला ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी।
इंटरनेट सेवा बंद! विरोध प्रदर्शन के चलते देश को झेलना पड़ेगा ‘बड़ा व्यवधान’, जानें वजह
Bribery babu arrested: जानकारी के अनुसार बता दे कि एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने पशु चिकित्सा विभाग के दो बाबुओं उमाशंकर गुप्ता और सविता त्रिपाठी को 39 हजार रुपयों की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों बाबुओं ने सुरेखा बाई रावत से पेंशन प्रकरण में रिश्वत की मांग की थी । सुरेखा एक बार 17 हजार रुपये और एक बार 40 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर नगद दे चुकी थी। इसके बाद भी उमाशंकर गुप्ता ने 40 हजार रुपये की मांग की थी।
Bribery babu arrested: जिसके बाद दोनो बाबू से परेशान होकर सुरेखा ने की एसीबी से इस मामले की शिकायत। शिकायत की जांच के बाद एसीबी की 15 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की और DSP विक्रांत राही की अगुवाई में एसीबी की टीम ने छापा मारा ।

Facebook



