MP visit of Union Home Minister Amit Shah
तिरुवनंतपुरम । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम 20 फरवरी को केरल के कोष्षिकोड में पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन करेंगे। भाजपा ने शनिवार को यहां एक बयान में कहा कि बैठक के दौरान वामपंथी सरकार की ‘‘जनविरोधी’’ नीतियों के खिलाफ आयोजित होने वाले पार्टी के विरोध कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
Read More: महिला ने पड़ोसी के ऊपर फेंका तेजाब, युवक के जले हाथ-पैर, इस बात पर हुआ था विवाद
इसमें कहा गया है कि बैठक में केंद्र की नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने के लिए उठाए जाने वाले जरूरी कदमों पर भी चर्चा होगी। बयान में कहा गया है कि भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन पार्टी के जिला समिति कार्यालय में होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे।