Imran Masood Bhagat Singh: भगत सिंह की तुलना ‘हमास’ संगठन से!.. इस कांग्रेस सांसद के बयान से शुरू हुआ नया सियासी बवाल, खुद पढ़ें पूरा बयान..
सांसद मसूद ने फिर दोहराया कि, उनका बयान गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और उन्होंने किसी की तुलना किसी से नहीं की है।
Imran Masood Bhagat Singh || Image- ANI News file
- इमरान मसूद के बयान से सियासी तूफान
- भगत सिंह की तुलना हमास से की
- सफाई में बोले- बयान तोड़-मरोड़कर पेश हुआ
Imran Masood Bhagat Singh: लखनऊ: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के नए बयान से एक बाद फिर से सियासी बवाल मच गया है। एक पॉडकॉस्ट में उन्होंने भगत सिंह की तुलना फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास से कर दी थी। वे एंकर के सवालों का जवाब दे रहें थे।
क्या कहा था मसूद ने?
पॉडकॉस्ट के दौरान कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा था “क्या भगत सिंह भी आतंकवादी थे?” फिर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि तुलना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि भगत सिंह की तरह हमास के सदस्य भी “अपनी ज़मीन के लिए लड़ रहे हैं।” मसूद ने कहा, “भगत सिंह ने अपनी भूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। आपके लिए, हमास एक आतंकवादी संगठन है। मेरा मानना है कि हमास अपनी आज़ादी के लिए लड़ रहा है।” उन्होंने दावा किया, “आप उन एक लाख लोगों को नहीं देख रहे हैं जिन्हें इज़राइल ने मार डाला है। इज़राइल ही कब्ज़ा करने वाला है।”
Boti Boti Imran Masood compares Hamas to Bhagat Singh ji
This is an insult of all freedom fighters
Left & Congress eulogise terror groups and undermine all our heroes to make Gandhis look great
Earlier Kanhaiya Kumar compared Bhagat Singh ji to Lalu Yadav!
This isn’t the… pic.twitter.com/egTxpGjfG6
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) October 23, 2025
अब दे रहे है सफाई
Imran Masood Bhagat Singh: हालांकि अब जब उनके टिप्पणी के बाद बवाल बढ़ा तो इमरान मसूद ने सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है, ‘किसी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। हर लड़ाई के अपने उद्देश्य होते हैं। भगत सिंह हमारे सिर का ताज हैं, उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती।’ मसूद ने आगे कहा, ‘भारत सरकार ने भी फिलिस्तीन का यूनाइटेड नेशन में समर्थन किया है और वहां मदद पहुंचाई है। अगर हमास आतंकी संगठन है, तो भारत सरकार उसे आतंकी संगठनों की सूची में क्यों नहीं डालती?’ सांसद मसूद ने फिर दोहराया कि, उनका बयान गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और उन्होंने किसी की तुलना किसी से नहीं की है।
To @PTI_News Imran Masood says he never compared Bhagat Singh & Hamas claiming the BJP is putting words in his mouth. But in the actual interview @SushantBSinha challenged him multiple times “are you comparing Bhagat singh to Hamas” – he replied “yes” – not once but twice. pic.twitter.com/LyXQkSQUgX
— Abhijit Iyer-Mitra (@Iyervval) October 24, 2025
इन्हें भी पढ़ें:
यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव, सबको साथ लेकर बनाऊंगा ‘नया बिहार’: तेजस्वी
नीतीश का तेजस्वी पर कटाक्ष: बिहार के लोग जानतें हैं कि किसने किया असली काम

Facebook



