बिहार के बक्सर में पति ने पत्नी की पढ़ाई रुकवाई , बोला – दूसरी ज्योति मौर्या बनने की ज़रूरत नहीं…
बिहार के बक्सर में पति ने पत्नी की पढ़ाई रुकवाई : In Bihar's Buxar, the husband stopped his wife's studies, said - there is no need to become
बिहार के बक्सर में पति ने पत्नी की पढ़ाई रुकवायी,बोला दूसरी ज्योति मौर्या बनने की ज़रूरत नहीं.!
नई दिल्ली । SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का मामला इन दिनों सोशल मीडिया में छाया हुआ है। देश के हर गली चौक चौराहे में SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की कहानी चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्योति मौर्य कि बेवफाई की खबर ने पूरे देश के युवाओं के बीच एक नई जंग छेड़ दी है। कई विवाहित युवा अपनी पत्नी को आगे पढ़ाने के बारें मे सोचने से डर रहे है।
यह भी पढ़े : Jabalpur News : प्लाईवुड कारोबारी के ठिकाने पर GST का छापा, लगातार मिल रही थी गड़बड़ी की शिकायत
देश कई राज्यों से ऐसी खबर लगातार सामने आ रही है कि कई विवाहित युवको ने अपनी पत्नी को आगे पढ़ने से रोक दिया है। ताकि उनका हाल आलोक मौर्य जैसा ना हों। ऐसा ही एक मामला बिहार के बक्सर से निकल कर सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की पढ़ाई पर रोक लगा दी। पति को शक है कि कहीं उसकी पत्नी भी पढ़ लिखकर ज्योति मौर्य की तरह हरकत ना कर बैठे। वहीं, पढ़ाई पर रोक के बाद पत्नी थाने पहुंच गई। महिला का कहना है कि उसका पति उसे 10 सालों से पढ़ा रहा था। यूपी की ज्योति मौर्य की खबर सुनने के बाद अचानक उसने महिला की पढ़ाई बंद करवा दी।
यह भी पढ़े : Jabalpur News : प्लाईवुड कारोबारी के ठिकाने पर GST का छापा, लगातार मिल रही थी गड़बड़ी की शिकायत
महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है। इसमें पुलिस उसकी मदद करे। महिला BPSC की तैयारी कर रही है। वहीं, पुलिस ने महिला के पति को थाने में बुलाकर समझाया और कहा कि सभी महिलाएं एक जैसी नहीं होती हैं। इधर, पति का कहना है कि उसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। इसलिए वह अपनी पत्नी को BPSC की तैयारी कराने में सक्षम नहीं है।
यह भी पढ़े : Jabalpur News : प्लाईवुड कारोबारी के ठिकाने पर GST का छापा, लगातार मिल रही थी गड़बड़ी की शिकायत

Facebook



