ससुराल वाले करते हैं देह व्यापार का घिनौना धंधा…मेरे जिस्म का भी कर दिया सौदा…ससुर, देवर, मौसा ने लूटी आबरू
ससुरल वाले करते हैं देह व्यापार का घिनौना धंधा...मेरे जिस्म का भी कर दिया सौदा!in-law Operates Sex Racket, Devar and Father in law Raped Bahu
Sex racket in delhi
नई दिल्ली: in-law Operates Sex Racket देश की राजधानी दिल्ली के मंडावली इलाके से जिस्मफरोशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने शादी के बाद देह व्यापार के घिनौने कारोबार में धकेल दिया। वहीं, जब वो विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
in-law Operates Sex Racket मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल 11 दिसंबर को उसकी शादी इंदौर में रहने वाले एक युवक से हुई थी। पीड़िता के अनुसार, शादी के बाद जब वह अपने ससुराल पहुंची तो पता चला कि उसके ससुराल वाले वेश्यावृत्ति का धंधा चलाते हैं। उन्होंने पीड़िता को रिश्तेदारों को खुश करने और धंधे में शामिल होने का दबावा बनाया। इसके बाद अलग-अलग समय में उसके ससुर, देवर, मौसा, मौसा के जानकारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मना करने पर उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देते थे।
वहीं, आरोपियों के चंगुल से छूटकर मंडावली थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने दुष्कर्म, अप्राकृतिक यौन संबंध व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के माता-पिता मंडावली इलाके में रहते हैं।
Read More: सत्ता.. सियासत.. सिहांसन, विपक्ष का ‘तंज आसन’! आखिर इसे नौटंकी क्यों कहा जा रहा है?

Facebook



