नोएडा में एक युवक ने किशोरी को अगवा कर, उसे दो दिन तक बंधक बनाया

नोएडा में एक युवक ने किशोरी को अगवा कर, उसे दो दिन तक बंधक बनाया

  •  
  • Publish Date - April 8, 2021 / 07:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नोएडा, आठ अप्रैल (भाषा) जिले के फेस-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर-93 में 14 वर्षीय एक किशोरी का कथित तौर पर अपहरण कर उसे दो दिन तक बंधक बनाए रखने का मामला सामने आया है।

थाना फेस-2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि 14 वर्षीय एक किशोरी के परिवार वालों ने शिकायत दर्ज कराई है कि प्रदीप नामक युवक ने सेक्टर-93 से दो दिन पहले उनकी बेटी को अगवा किया और दो दिन तक उसे बंधक बनाकर रखा। परिवार ने आरोप लगाया है कि प्रदीप ने किशोरी को कोई नशीला पदार्थ सूंघा कर उसका अपहरण किया और फिर उसके साथ अश्लील हरकत भी की।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और किशोरी की चिकित्सकीय जांच कराई जा रही है।

भाषा सं मनीषा निहारिका

निहारिका