नूंह में तेंदुआ ने मवेशियों के बाड़े में घुसकर छह बकरियों को मार डाला

नूंह में तेंदुआ ने मवेशियों के बाड़े में घुसकर छह बकरियों को मार डाला

नूंह में तेंदुआ ने मवेशियों के बाड़े में घुसकर छह बकरियों को मार डाला
Modified Date: July 22, 2025 / 10:34 pm IST
Published Date: July 22, 2025 10:34 pm IST

गुरुग्राम, 22 जुलाई (भाषा) हरियाणा के नूंह जिले के रेहना गांव में एक तेंदुए ने मवेशियों के बाड़े में घुसकर छह बकरियों को मार डाला। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

सोमवार देर रात हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और ग्रामीणों ने प्रशासन से उस परिवार के लिए वित्तीय सहायता की मांग की है, जिनकी बकरियां मारी गई थीं।

गांव के सरपंच ने मंगलवार को वन्यजीव विभाग को घटना की सूचना दी। गांव का दौरा करने वाले एक वन्यजीव अधिकारी ने पुष्टि की कि बकरियों को एक तेंदुए ने मारा था, जिसके पैरों के निशान मवेशियों के बाड़े के पास भी दिखायी दिये।

 ⁠

नजाकत नाम के एक ग्रामीण ने बताया कि सोमवार देर रात तेंदुआ गांव में घुस आया और सीधे सेकुल नाम के एक व्यक्ति के मवेशियों के बाड़े में घुस गया और बकरियों पर हमला कर दिया। नजाकत ने बताया कि शोर सुनकर कुछ ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकले और तेंदुए को पास की पहाड़ियों की ओर भागते देखा।

कामरू नाम के एक अन्य ग्रामीण ने दावा किया कि उसकी दो बकरियां गायब हैं।

नजाकत ने कहा, ‘‘चूंकि हमारा गांव अरावली पर्वत श्रृंखला के पास स्थित है, इसलिए इस इलाके में पहले भी तेंदुए देखे गए हैं। बकरियां सेकुल की आय का एकमात्र स्रोत थीं और हम उसके लिए वित्तीय सहायता की मांग करते हैं।’’

भाषा

अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में