भुवनेश्वर, 21 दिसंबर (भाषा) ओडिशा में सतर्कता विभाग ने रविवार को एक वन क्षेत्र अधिकारी को उसकी ज्ञात आय के स्रोत से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया।
एक अधिकारी ने बताया कि सतर्कता विभाग ने गिरफ्तार अधिकारी की पहचान जगतसिंहपुर जिले के रहमा वन क्षेत्र के वन क्षेत्र अधिकारी राजेंद्र कुमार सामंतराय के रूप में की है।
कटक संभाग के सतर्कता विभाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के बी आचार्य ने बताया कि सामंतराय को आय के ज्ञात स्रोतों से 232 प्रतिशत अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि शनिवार को चार स्थानों पर छापेमारी के दौरान सतर्कता अधिकारियों को तीन मंजिला एक इमारत, दो मंजिला एक इमारत, पांच भूखंड, 3.69 लाख रुपये नकद और 80.68 लाख रुपये की जमा राशि मिली है।
एसपी ने बताया कि इसके अलावा, वन अधिकारी के पास से 250 ग्राम सोने के आभूषण, चार पहिया एक वाहन, दो मोटरसाइकिल और लगभग 14 लाख रुपये मूल्य का घरेलू सामान बरामद किया गया।
भाषा आशीष संतोष
संतोष