Viral Video: मंदिर के गर्भगृह में पंडों की गुंडागर्दी… विंध्याचल धाम में मुख्य श्रृंगारिया के बेटे से की मारपीट, वीडियो आया सामने
Viral Video: मंदिर के गर्भगृह में पंडों की गुंडागर्दी... विंध्याचल धाम में मुख्य श्रृंगारिया के बेटे से की मारपीट, वीडियो आया सामने
Viral Video/ Image Credit: IBC24
- विंध्यांचल मंदिर के गर्भगृह में मारपीट।
- पंडों ने मुख्य श्रृंगारिया के बेटे से की मारपीट।
- मारपीट का वीडियो आया सामने।
मिर्जापुर। Viral Video: उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर स्थिति विंध्यवासिनी धाम में एक बार फिर मारपीट की वारदात सामने आई है। जहां मुख्य श्रृंगारिया शिव जी महाराज के बेटे से मंदिर के गर्भगृह में मारपीट की गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस घटना के बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बता दें कि, मिर्जापुर के प्रसिध्द माँ विंध्यवासिनी मंदिर में मुख्य श्रृंगारिया शिव जी महाराज के बेटे को दबंग पंडों ने गर्भगृह में पीटा। बताया गया कि, मामला कुछ दिन पहले शयन आरती के दौरान का है। जिसके बाद श्रद्धालु और मंदिर सेवकों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। वहीं मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। इस घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का मौहल बन गया।
Viral Video: वहीं बताया गया कि, जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई। आरोपियों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। गर्भगृह में मारपीट के मामले में दो आरोपी पंडितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
▶️मिर्जापुर के प्रसिद्ध विंध्याचल धाम से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें गर्भगृह के भीतर ही मारपीट होती दिख रही है।
▶️आरोप है कि मुख्य श्रृंगारिया के बेटे, जिन्हें शिवजी महाराज का सेवक और पुत्र तुल्य माना जाता है, को कुछ पंडितों ने पीट दिया।
▶️बताया जा रहा है कि जिन… pic.twitter.com/uBDZD82CTQ— IBC24 News (@IBC24News) July 9, 2025

Facebook



