Home » Country » Inauguration of Atal Bridge in the hands of PM Modi tomorrow, know what is the specialty of this bridge
पीएम मोदी के हाथो अटल ब्रिज का लोकार्पण कल, जानें क्या है इस पुल की खासियत
देश के दूसरे बड़े व्यापारिक शहर अहमदाबाद शहर की ख्याति में एक और सफलता का गुलदस्ता जुड़ने जा रहा है। शहर के पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों को जोड़ने वाला अटल फुट ओवर ब्रिज (पैदल यात्री पुल) 27 अगस्त को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
Publish Date - August 26, 2022 / 12:57 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST
Atal foot over Bridge Ahmedabad: देश के दूसरे बड़े व्यापारिक शहर अहमदाबाद शहर की ख्याति में एक और सफलता का गुलदस्ता जुड़ने जा रहा है। शहर के पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों को जोड़ने वाला अटल फुट ओवर ब्रिज (पैदल यात्री पुल) 27 अगस्त को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। अहमदाबाद नगर निगम और साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लॉन्च के लिए आमंत्रित किया है। ई को पीएम मोदी 27 अगस्त को साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च करेंगे। फुट ब्रिज देश में अपनी तरह का पहला पुल होगा। टेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बने इस पुल में गुजरात सरकार नें 74 करोड़ 29 लाख रुपये लगाएं है।
Prime Minister Narendra Modi will inaugurate ‘Atal Bridge’, the Sabarmati riverfront foot over bridge connecting the east and west sides of the riverfront, on 27th August in Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/S3uUCvYWur
अहमदाबाद में साबरमती नदी पर बना यह प्रतिष्ठित पैदल पुल, अटल फुट ओवर ब्रिज, देश का पहला पुल हो सकता है। साबरमती रिवरफ्रंट के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों को जोड़ने वाले अटल फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री 27 अगस्त को करेंगे। इस फुट ओवर ब्रिज की प्रेरणा पतंगों और उत्तरायण समारोहों से ली गई है। यह ग्लास फुट ओवर ब्रिज, सरदार ब्रिज और एलिस ब्रिज के बीच बनाया गया है। साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत साबरमती नदी पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच 74 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से फुटओवर ब्रिज बनाने की योजना है। जो पैदल चलने वालों को पूर्व और पश्चिम कथा के बीच आसानी से जोड़ेगा।