(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में मंगलवार को भारी बारिश तथा भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन, अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) की आवाजाही और संबंधित आयोजनों के मद्देनजर वाहनों की आवाजाही को लेकर कई प्रतिबंध लगे रहने के फलस्वरूप यातायात बहुत धीमा रहा।
विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त दृश्यों में नजर आ रहा है कि लगातार बारिश के कारण दृश्यता कम हो गयी तथा वाहनों की रफ्तार बहुत धीमी हो गयी। कुछ क्षेत्रों में जलभराव की भी सूचना मिली।
यात्रियों, विशेषकर कार्यालय जाने वालों ने कहा कि वीआईपी की आवाजाही के चलते लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों और बारिश के कारण व्यस्त समय में यात्रा का समय काफी बढ़ गया।
मध्य दिल्ली में यातायात में फंसे एक यात्री ने कहा, ‘‘फिर वही हाल, दिल्ली! वीआईपी लोगों को तो आराम से आने-जाने की इजाजत है, लेकिन हम जैसे आम लोगों के लिए यातायात प्रतिबंध लगा हुआ है। यह अब एक परंपरा सी बन गई है। आम लोग क्या करें?’’
आउटर रिंग रोड, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां की ओर, गाजीपुर, महरौली-बदरपुर रोड, भीकाजी कामा प्लेस, आईटीओ, राजघाट, जनपथ और आसपास के इलाकों समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में यातायात जाम की सूचना मिली।
भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन और बाद में राष्ट्रपति भवन में यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित रात्रिभोज तथा राजघाट पर गणमान्य व्यक्तियों के दौरे के मद्देनजर दिल्ली यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्थाओं की घोषणा करते हुए परामर्श जारी किया था।
लुटियंस दिल्ली और शहर के मध्य में कई प्रमुख सड़कों पर वाहनों की पार्किंग और ठहराव को प्रतिबंधित कर दिया गया था या यातायात का मार्ग बदल दिया गया था।
गाजियाबाद से कनॉट प्लेस तक रोज़ाना काम के लिए आने-जाने वाले एक यात्री ने बताया कि आज उन्हें लगभग दोगुना समय लगा।
उन्होंने कहा,‘‘मैं काम पर जाने की जल्दी में था, लेकिन कनॉट प्लेस जाते समय रास्ते में भयंकर जाम मिला। आमतौर पर मुझे अपने कार्यस्थल तक पहुंचने में लगभग 35 मिनट लगते हैं, लेकिन आज मुझे एक घंटे से अधिक समय लग गया।’’
पुलिस ने लोगों को जनपथ, टॉलस्टाय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग और रायसीना रोड जैसी सड़कों से बचने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश