आप सबूत लेकर आइए…! इनकम टैक्स विभाग ने पीसीसी चीफ को भेजा नोटिस, नहीं आने पर लगेगा तगड़ा जुर्माना

इनकम टैक्स विभाग ने पीसीसी चीफ को भेजा नोटिस,Income Tax sent notice to Assam Congress state president Bhupen Kumar Bora

आप सबूत लेकर आइए…! इनकम टैक्स विभाग ने पीसीसी चीफ को भेजा नोटिस, नहीं आने पर लगेगा तगड़ा जुर्माना

BJP MLA Devendra Singh Rana passed away

Modified Date: August 16, 2024 / 07:08 am IST
Published Date: August 16, 2024 7:03 am IST

गुवाहाटी: Assam Congress state president Bhupen Kumar Bora आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को असम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा को तलब किया। आयकर जांच के सहायक निदेशक के कार्यालय द्वारा जारी समन में बोरा को शुक्रवार दोपहर एक बजे व्यक्तिगत रूप से या अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से बैंक खाते से संबंधित साक्ष्य पेश करने के लिए कहा गया है। इसमें कहा गया है, ‘‘तत्काल लागू किसी भी अन्य कानून के प्रावधानों पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना, यदि आप जानबूझकर उपस्थित होने और साक्ष्य देने या बैंक पासबुक या दस्तावेज पेश करने से चूकते हैं, तो ऐसी प्रत्येक विफलता या चूक के लिए आप पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है…।’’

Read More : Kisan Ki Baat: ‘पीएम मोदी के ‘मन की बात’ की तर्ज पर शुरू होगा ‘किसान की बात’ कार्यक्रम’,मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान

Assam Congress state president Bhupen Kumar Bora समन पर प्रतिक्रिया देते हुए बोरा ने कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या आयकर विभाग जैसे संगठनों से नहीं डरते। उन्होंने कहा, ‘‘असम के मुख्यमंत्री के पास ईडी, आईटी और सीबीआई है। वह इन संगठनों के माध्यम से कुछ भी कर सकते हैं। जिन लोगों को उनसे डर था, वे पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। हम अब भी कांग्रेस में हैं क्योंकि हमें कोई डर नहीं है। वे जो भी चाहें उन्हें करने दीजिए।’’

 ⁠

Read More : Aaj ka Rashifal : इन राशि वालों के घर आज होगा माता लक्ष्मी का आगमन, होगी पैसों की बारिश, उन्नति की खुलेगी राह 

कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने गुवाहाटी में आयकर कार्यालय कभी नहीं देखा है लेकिन अब इसे देख सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पहली बार नोटिस मिला है। कल मैं नहीं जा सकता क्योंकि मेरा पहले से तय कार्यक्रम है। मेरा चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) जाएगा और मेरा प्रतिनिधित्व करेगा।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।