DA Hike Update News: लोकसभा चुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों की सैलरी में आएगा बड़ा उछाल, डीए को लेकर आया बड़ा अपडेट
DA Hike Update News: लोकसभा चुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों की सैलरी में आएगा बड़ा उछाल, डीए को लेकर आया बड़ा अपडेट
Panchayat Secretary Salary: पंचायत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगी डबल सैलरी / Image Source: File
नई दिल्ली: DA Hike Update News एक तरफ लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही है। वहीं दूसरी ओर चुनाव से पहले मोदी सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी सौगात देने जा रही है। खबर है कि मोदी सरकार महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस और फिटमेंट फैक्टर को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। हांलकि इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि होली से पहले मोदी सरकार डीए और भत्तों पर बड़ा फैसला ले सकती है।
होली से पहले बढ़ सकता है 4 फीसदी महंगाई भत्ता
DA Hike Update News आपको बता दें कि होली से पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। जुलाई से नवंबर तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े से लगाया गया है। फिलहाल अभी कर्मचारियों को 46% डीए का लाभ मिल रहा है। अगर सरकार ये फैसला लेती है तो चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। जिसके बाद कर्मचारियों के महंगाई भत्ते 50 फीसदी हो जाएगा। इसके साथ ही 2 महीने का एरियर पर भी फैसला हो सकता है। जिससे देश के 48 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।
फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर हो सकता है विचार
सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर पर भी फैसला हो सकता है। वर्तमान में 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी और बेसिक सैलरी 18000 है। संभावना है कि कर्मचारियों की मांग को देखते हुए इसे 2.57 से बढ़ाकर 3.00 फीसदी किया जा सकता है।

Facebook



