इन कर्मचारियों के खुल गए भाग्य! प्रदेश सरकार ने वेतन में किया इजाफा, बढ़कर आएगी सैलरी

Increase in salary of electricity and transport employees: बिजली और परिवहन कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी हुई।

  •  
  • Publish Date - March 16, 2023 / 04:12 PM IST,
    Updated On - March 16, 2023 / 04:12 PM IST

Increase in salary of electricity and transport employees : बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड (केपीटीसीएल), बिजली आपूर्ति कंपनियों (ईएससीओएमएस) के कर्मियों के वेतन में 20 फीसदी और परिवहन निगमों के कर्मियों के वेतन में 15 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।

read more : ये हैं मध्यप्रदेश के प्रमुख 10 किले, प्रतिदिन पर्यटकों का लगा रहता है जमावड़ा

Increase in salary of electricity and transport employees : बोम्मई ने कहा, केपीटीसीएल और ईएससीओएमएस कर्मचारियों ने वेतन की समीक्षा करने की मांग की थी। हमारे मंत्री (ऊर्जा मंत्री वी सुनील कुमार) और कर्मचारियों ने दो-तीन दिनों तक चर्चा की जिसके बाद हम एक निर्णय ले सके। मैं वेतन में 20 फीसदी बढ़ोतरी के लिए सहमत हूं और इस बारे में आदेश जारी किये जाएंगे।

read more : दोस्त की बहन को देख दिल हार गया ये क्रिकेटर, मजहब की दीवार तोड़ रचाई शादी 

Increase in salary of electricity and transport employees : यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, परिवहन विभाग के कर्मचारी भी वेतन बढ़ोतरी की मांग करते रहे हैं और उनका कहना है कि पिछले दो सालों से वेतन में बढ़ोतरी नहीं हुई है। परिवहन मंत्री श्रीरामुलु और अधिकारियों के साथ दो-तीन चक्र की वार्ता के बाद मैंने उनके वेतन में 15 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया। इस बारे में भी आदेश जारी किये जाएंगे।

read more : ब्लैक ब्रालेट टॉप में एक्ट्रेस ने ढाया कहर, स्टनिंग लुक देख फैंस हुए दीवाने 

अधिकारियों के अनुसार वेतन में बढ़ोतरी एक अप्रैल से प्रभावी होगी। केपीटीसीएल और ईएससीओएमएस के कर्मचारियों ने बुधवार की रात मुख्यमंत्री के साथ वार्ता के बाद बृहस्पतिवार को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें