नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) भारत और मलेशिया, ‘आसियान डिफेंस मिनिस्टर मीटिंग (एडीएमएम)-प्लस’ ढांचे के तहत आतंकवाद रोधी विशेषज्ञों के कार्य समूह (ईडब्ल्यूजी) की एक महत्वपूर्ण बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे, ताकि इस मंच के साथ आतंकवाद रोधी क्षेत्र में भारत के बहुपक्षीय सहयोग को और मजबूत किया जा सके।
यह बैठक 14 से 16 जनवरी तक नयी दिल्ली में होगी।
आसियान (दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का संगठन) को इस क्षेत्र के सबसे प्रभावशाली संगठनों में से एक माना जाता है । इसके सदस्यों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमा, फिलीपींस, वियतनाम, सिंगापुर, थाईलैंड और तिमोर लेस्ते शामिल हैं।
एडीएमएम-प्लस सहभागी देशों के रक्षा प्रतिष्ठानों के बीच व्यवहारिक सहयोग के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है।
अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में यह सात क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग पर केंद्रित है, जिनमें समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी अभियान, मानवीय सहायता और आपदा राहत, शांति स्थापना अभियान, सैन्य चिकित्सा, मानवीय बारूदी सुरंग कार्रवाई और साइबर सुरक्षा शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन सात क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ईडब्ल्यूजी की स्थापना की गई है।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 14 से 16 जनवरी तक नयी दिल्ली में यह बैठक होगी।
भाषा राजकुमार प्रशांत
प्रशांत