Durga Temple Dog video: हनुमान मंदिर के बाद दुर्गा मंदिर पहुंचा कुत्ता, लगातार लगा रहा मूर्ति की परिक्रमा, भारी संख्या में जुटे लोग..वीडियो वायरल

Durga Temple dog video viral: यह कुत्ता यहां पर भी लगातार दुर्गा मूर्ति की परिक्रमा लग रहा है। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं।

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 06:53 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 06:57 PM IST
HIGHLIGHTS
  • हनुमान मूर्ति को छोड़ दुर्गा माता के मंदिर पहुंचा कुत्ता
  • ईश्वर का चमत्कार समझकर दान पुण्य कर रहे लोग
  • प्रतिमा के चारों ओर घूमकर परिक्रमा लगाता रहा कुत्ता 

Bijnor News: बिजनौर में एक प्राचीन हनुमान मंदिर में आज सुबह से ही एक कुत्ता परिक्रमा लगा रहा था। कई घंटों तक हनुमान मूर्ति की परिक्रमा लगाने के बाद अपने आप हनुमान मूर्ति को छोड़ दुर्गा माता के मंदिर पहुंच गया। (Bijnor durga temple dog video viral) यह कुत्ता यहां पर भी लगातार दुर्गा मूर्ति की परिक्रमा लग रहा है। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं।

ईश्वर का चमत्कार समझकर दान पुण्य कर रहे लोग

आपको बता दें कि यह हैरान करने वाला मामला नगीना तहसील के गांव नंदपुर खुर्द का है।(Bijnor durga temple dog video viral) बताया जा रहा है कि डॉक्टर की टीम भी मौके पर पहुंची थी। तमाम लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच रही है और ईश्वर का चमत्कार समझकर दान पुण्य कर रही है।

गौरतलब है कि बिजनौर जनपद से एक ऐसा दृश्य सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है और आस्था व रहस्य के बीच चर्चा का विषय बन गया है। (Dog circled Durga temple Bijnor) नगीना तहसील के गांव नंदपुर स्थित एक प्राचीन हनुमान मंदिर में तड़के सुबह करीब 4 बजे से एक कुत्ता लगातार कई घंटों तक हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करता नजर आया। इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी ।

प्रतिमा के चारों ओर घूमकर परिक्रमा लगाता रहा कुत्ता

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, कुत्ता बिना रुके और बिना थके मंदिर में मौजूद हनुमान जी की प्रतिमा के चारों ओर घूमकर परिक्रमा लगाता रहा। खास बात यह रही कि इतने लंबे समय तक परिक्रमा करने के दौरान कुत्ते ने न तो कुछ खाया और न ही पानी पिया। सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे श्रद्धालु यह दृश्य देखकर चौंक गए, तो किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया।

वीडियो वायरल होने के बाद नंदपुर गांव में लोगों की आवाजाही अचानक बढ़ गई। आसपास के गांवों और दूर-दराज क्षेत्रों से भी लोग इस दृश्य को देखने मंदिर पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा अद्भुत नज़ारा पहले कभी नहीं देखा। कुछ लोग इसे धार्मिक संकेत मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे एक रहस्यमयी प्राकृतिक व्यवहार के रूप में देख रहे हैं

रोते हुए नजर आया कुत्ता

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, परिक्रमा कर रहे कुत्ते के ऊपर कुछ समय के लिए एक कबूतर भी बैठा हुआ था, जो उसके साथ मंदिर की परिक्रमा करता दिखा। (Dog circled Hanuman temple Bijnor) अचानक कबूतर की मौत हो जाने के बाद कुत्ता कुछ देर के लिए रुक गया और रोता हुआ नजर आया। कुछ समय बाद उसने फिर से परिक्रमा शुरू कर दी, जिससे वहां मौजूद लोग और अधिक भावुक हो गए ।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। (Dog circled Hanuman temple Bijnor)पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी लेकर भीड़ को नियंत्रित किया और शांति बनाए रखने की अपील की नगीना–बढ़ापुर मार्ग पर स्थित यह प्राचीन हनुमान मंदिर फिलहाल बिजनौर का सबसे चर्चित स्थल बन चुका है, जहां लोग इस अनोखी घटना को अपनी आंखों से देखने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट:- मौहम्मद इमरान, बिजनौर

इन्हे भी पढ़ें:-