India EU Trade Deal News: शराब-बीयर से लेकर कारें और दवाएं होंगी सस्ती! India-EU डील से 90% प्रोडक्ट्स पर गिरेगा दाम, जानें किन-किन चीजों कीमत होगी कम

India EU Trade Deal News: शराब-बीयर से लेकर कारें और दवाएं होंगी सस्ती! India-EU डील से 90% प्रोडक्ट्स पर गिरेगा दाम, जानें किन-किन चीजों कीमत होगी कम

India EU Trade Deal News: शराब-बीयर से लेकर कारें और दवाएं होंगी सस्ती! India-EU डील से 90% प्रोडक्ट्स पर गिरेगा दाम, जानें किन-किन चीजों कीमत होगी कम

India EU Trade Deal News/Image Source: Generated by AI

Modified Date: January 27, 2026 / 06:59 pm IST
Published Date: January 27, 2026 6:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ‘मदर ऑफ डील’ का असर दिखा
  • विदेशी सामान होगा सस्ता,
  • जेब पर पड़ेगा सीधा फायदा

India EU Trade Deal News:  भारत और यूरोपीय संघ के बीच बहुप्रतीक्षित मदर ऑफ ऑल डील्स आखिरकार पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच इस ऐतिहासिक ट्रेड डील पर हस्ताक्षर किए गए। करीब 18–20 वर्षों की लंबी बातचीत के बाद यह समझौता साइन हुआ है जिसे भारत-EU संबंधों में अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक करार माना जा रहा है। इस ट्रेड डील के तहत यूरोप से भारत आने वाले लगभग 90 फीसदी उत्पादों पर टैरिफ या तो पूरी तरह खत्म कर दिया गया है या फिर उसमें बड़ी कटौती की गई है। इससे भारत का बाजार धीरे-धीरे यूरोप के लिए खुलेगा और भारतीय उपभोक्ताओं को कई विदेशी उत्पाद कम कीमत पर मिल सकेंगे।

लग्ज़री कार से लेकर मोबाइल तक सस्ते!  (India-EU Trade Deal Hindi)

India EU Trade Deal News:  डील का सीधा फायदा बीयर और शराब की कीमतों पर पड़ेगा। भारत ने EU के 27 देशों से आने वाली बीयर और शराब पर टैक्स घटाने का फैसला किया है। बीयर पर टैक्स घटाकर 50 प्रतिशत, स्पिरिट्स पर 40 प्रतिशत और वाइन पर 20 से 30 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके बाद यूरोप से आने वाली विदेशी शराब भारत में पहले से सस्ती हो जाएगी। इसके अलावा कई खाद्य उत्पादों पर टैक्स पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। इनमें ऑलिव ऑयल, मार्जरीन, वेजिटेबल ऑयल, फ्रूट जूस, प्रोसेस्ड फूड, पास्ता और चॉकलेट शामिल हैं। इससे इन उत्पादों की कीमतों में भी कमी आने की उम्मीद है। ट्रेड डील में सबसे बड़ा फैसला लग्जरी कारों को लेकर लिया गया है। भारत ने यूरोप से आने वाली लग्जरी कारों और मोटर गाड़ियों पर लगने वाला टैक्स 110 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करने का ऐलान किया है। हालांकि, इसके लिए सालाना 2.5 लाख गाड़ियों की सीमा तय की गई है।

India-EU डील से बदलेगा बाजार का गेम (India-EU Trade Deal Update)

India EU Trade Deal News:  इसके साथ ही मशीनरी पर लगने वाला 44 प्रतिशत तक का टैक्स, केमिकल्स पर 22 प्रतिशत तक का टैक्स और फार्मास्यूटिकल्स पर 11 प्रतिशत तक का टैक्स ज्यादातर खत्म कर दिया गया है। वहीं एयरक्राफ्ट और स्पेसक्राफ्ट से जुड़े लगभग सभी उत्पादों से टैक्स हटाने का भी फैसला हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समझौते को भारत-EU के बीच ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी डील बताया। उन्होंने कहा कि इस ट्रेड डील से भारत की आर्थिक ताकत बढ़ेगी, निवेश को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह समझौता भारत को ग्लोबल ट्रेड और मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में मजबूत करेगा और आम उपभोक्ताओं को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।